निधि अग्रवाल के बाद अब सामंथा के साथ फैंस ने की बदतमीजी, वीडियो में देखें कैसे धक्का-मुक्की से बाल बाल बचीं एक्ट्रेस
हैदराबाद में एक स्टोर उद्घाटन के दौरान सामंथा रुथ प्रभु को भीड़ ने घेर लिया है. इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद सेलिब्रिटी सुरक्षा और भीड़ कंट्रोल करने पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी.
हैदराबाद: निधि अग्रवाल से जुड़ी हालिया घटना के कुछ ही दिनों बाद हैदराबाद में एक और बड़ा मामला सामने आया है. इस बार साउथ सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ ने घेर लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने फैंस और इंडस्ट्री दोनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर सेलिब्रिटी सुरक्षा व्यवस्था में इतनी बड़ी चूक कैसे हो रही है.
यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है जब सामंथा हैदराबाद में एक स्टोर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. जैसे ही वह बाहर निकलीं वैसे ही बड़ी संख्या में लोग उनके आसपास इकट्ठा हो गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सामंथा आगे बढ़ने में असहज महसूस कर रही हैं और सुरक्षाकर्मी उन्हें चारों ओर से पकड़े हुए उनकी कार तक ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.
हैदराबाद में भीड़ में फंसीं सामंथा रुथ प्रभु
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भीड़ का दबाव इतना अधिक था कि कुछ पल के लिए स्थिति पूरी तरह अव्यवस्थित नजर आई. लोग लगातार करीब आने और मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश करते दिखे. इस दौरान धक्का मुक्की भी होती दिखाई दी.
Why fans in south don't understand boundaries even after rajasaab incident
byu/Hungry_Business592 inBollyBlindsNGossip
इतनी अव्यवस्थित स्थिति के बावजूद सामंथा पूरी तरह शांत नजर आईं. उन्होंने न तो कोई नाराजगी दिखाई और न ही किसी तरह की प्रतिक्रिया दी. घटना के बाद भी उन्होंने अब तक कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया है. उनके इस संयम की फैंस तारीफ कर रहे हैं लेकिन साथ ही सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या सितारों को हर बार ऐसे हालात सहने चाहिए.
सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
जैसे ही यह वीडियो ऑनलाइन सामने आया वैसे ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने भीड़ के व्यवहार को शर्मनाक बताया. लोगों का कहना है कि फैन होने का मतलब यह नहीं कि किसी की निजी सुरक्षा और सम्मान को नजरअंदाज किया जाए. कई कमेंट्स में यह भी कहा गया कि आयोजकों को पहले से बेहतर इंतजाम करने चाहिए थे ताकि ऐसी स्थिति पैदा ही न हो.
बता दें की यह घटना कुछ दिन पहले एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ भी हुई थी. निधि अपनी आने वाली फिल्म द राजा साहब के एक फैन इवेंट में पहुंची थीं जब उन्हें भी भारी भीड़ ने घेर लिया था. उस वक्त भी वीडियो में देखा गया था कि वह अपनी गाड़ी तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही थीं.