कम बजट की इन रीजनल फिल्मों से हिला बॉक्स ऑफिस-OTT? देखें लिस्ट
Babli Rautela
2025/12/21 16:35:10 IST
थुदारुम
मोहनलाल की 'थुदारुम' ने कमजोर आदमी की लड़ाई की कहानी से 230 करोड़ से ज्यादा कमाए. यह साल की बड़ी मलयालम हिट्स में शामिल हुई, पॉजिटिव रिव्यूज और लंबे रन से सफलता मिली.
Credit: Social Mediaलोकाह चैप्टर 1: चंद्रा
मलयालम की सुपरहीरो फिल्म 'लोकाह चैप्टर 1' दुलकर सलमान प्रोडक्शन थी. कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर यह फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा कमाकर साल की बड़ी सरप्राइज बनी.
Credit: Social Mediaमहावतार नरसिम्हा
एनिमेटेड पौराणिक फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' 40 करोड़ बजट में बनी और 325 करोड़ से ज्यादा कमाकर इंडियन एनिमेशन की सबसे बड़ी हिट बनी. परिवारों और बच्चों ने इसे खूब पसंद किया, रिकॉर्ड तोड़ कमाई की.
Credit: Social Mediaसु फ्रॉम सो
कन्नड़ हॉरर कॉमेडी 'सु फ्रॉम सो' सिर्फ 4-5 करोड़ के बजट में बनी, लेकिन इसने भारत में 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. जेपी थुमिनाड की यह फिल्म परिवारों के लिए परफेक्ट एंटरटेनर साबित हुई, जिसमें कोई हिंसा या डबल मीनिंग नहीं.
Credit: Social Mediaलालो: कृष्णा सदा सहायते
गुजराती भक्ति ड्रामा 'लालो: कृष्णा सदा सहायते' सिर्फ 50 लाख के बजट में बनी और पहली गुजराती फिल्म बनी जो 100 करोड़ क्लब में पहुंची.
Credit: Social Mediaटूरिस्ट फैमिली
तमिल फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' ने श्रीलंकाई प्रवासी परिवार की भावुक कहानी दिखाई. 7 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 90 करोड़ से ऊपर कमाकर सबसे प्रॉफिटेबल हिट्स में शुमार हुई.
Credit: Social Media