सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान एक बेशकीमती घड़ी को कैमरे के सामने दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लग्जरी ज्वैलरी और घड़ियों के ब्रांड Jacob & Co के फाउंडर जेकब अराबो ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में सलमान Jacob & Co कंपनी की 'Billionaire III' नाम की घड़ी को पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं जेकब अराबो खुद अपने हाथ से सलमान को इस घड़ी को पहनाते हुए दिख रहे हैं.
कीमत 41.5 करोड़
लग्जरी घड़ी बनाती है कंपनी
Jacob & Co कंपनी की घड़ियां इतनी महंगी होती हैं कि इसे खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं. कंपनी दुनिया भर की मशहूर हस्तियों जैसे जे जेड, मैडोना, रिहाना, और एल्टन जॉन के लिए मास्टरपीस बना चुकी है.
अब सलमान खान ने इस घड़ी को खरीदा या बस उन्होंने पहनकर इसे ट्राई किया, इस बात का तो अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सलमान खान तो सलमान खान हैं, वे चाहें तो ऐसी कितनी घड़ी आराम से खरीद सकते हैं.
वर्क फ्रंट
भाईजान सलमान इस समय सिकंदर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं जो अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, चैतन्य चौधरी और नवाब शाह जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.