menu-icon
India Daily

सलमान खान ने पहनी 714 हीरों से जड़ी 'Billionaire III' घड़ी, कीमत 41 करोड़, देखें वीडियो

भाईजान सलमान इस समय सिकंदर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं जो अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, चैतन्य चौधरी और नवाब शाह जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

auth-image
India Daily Live
Salman Khan
Courtesy: Social media

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान एक बेशकीमती घड़ी को कैमरे के सामने दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लग्जरी ज्वैलरी और घड़ियों के ब्रांड   Jacob & Co के फाउंडर  जेकब अराबो ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में सलमान Jacob & Co कंपनी की   'Billionaire III'  नाम की घड़ी को पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं  जेकब अराबो खुद अपने हाथ से सलमान को इस घड़ी को पहनाते हुए दिख रहे हैं.

कीमत 41.5 करोड़ 

बता दें कि इस घड़ी में कुल 714 हीरे लगे हुए हैं और कीमत करीब 41.5 करोड़ रुपए है. वीडियो के कैप्शन में जेकब ने लिखा, 'मैंने कभी भी किसी को अपने अरबपति पर प्रयास करने की अनुमति नहीं दी, लेकिन सलमान खान के लिए मैंने एक अपवाद बनाया.' 

लग्जरी घड़ी बनाती है कंपनी

Jacob & Co कंपनी की घड़ियां इतनी महंगी होती हैं कि इसे खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं. कंपनी दुनिया भर की मशहूर हस्तियों जैसे  जे जेड, मैडोना, रिहाना, और एल्टन जॉन के लिए मास्टरपीस बना चुकी है.

अब सलमान खान ने इस घड़ी को खरीदा या बस उन्होंने पहनकर इसे ट्राई किया, इस बात का तो अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सलमान खान तो सलमान खान हैं, वे चाहें तो ऐसी कितनी घड़ी आराम से खरीद सकते हैं.

वर्क फ्रंट
भाईजान सलमान इस समय सिकंदर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं जो अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, चैतन्य चौधरी और नवाब शाह जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.