मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने मुंबई में हुए AP ढिल्लों के लाइव कॉन्सर्ट में अपनी मौजूदगी से रात को और भी खास बना दिया. 26 दिसंबर की यह म्यूजिकल नाइट पहले से ही फैंस के लिए यादगार थी लेकिन जैसे ही तारा सुतारिया स्टेज पर पहुंचीं माहौल पूरी तरह बदल गया. भीड़ की तालियों और शोर से साफ था कि दर्शकों को यह सरप्राइज बेहद पसंद आया.
कॉन्सर्ट के दौरान तारा सुतारिया और AP ढिल्लों ने साथ मिलकर उनका पॉपुलर गाना थोड़ी सी दारू लाइव परफॉर्म किया. दोनों की स्टेज केमिस्ट्री ने फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया. जैसे ही इस पल के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं टाइमलाइन पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. फैंस ने इसे कॉन्सर्ट का सबसे खास लम्हा बताया.
इस खास मौके के लिए तारा सुतारिया ने एक स्लीक ब्लैक गाउन पहना था जो उन पर बेहद खूबसूरत लग रहा था. स्वीटहार्ट नेकलाइन और हाई स्लिट डिजाइन ने उनके लुक में एलिगेंस के साथ हल्का सा ड्रामा जोड़ा. आउटफिट ऐसा था जो ग्लैमर और सादगी के बीच संतुलन बनाता नजर आया.
तारा ने अपने लुक को स्टेटमेंट डायमंड ज्वेलरी के साथ पूरा किया. स्पार्कलिंग स्टड ईयररिंग्स स्टैक्ड ब्रेसलेट्स और चंकी रिंग्स ने उनके आउटफिट को और भी रिच बना दिया. रेड मैनीक्योर के साथ डायमंड ज्वेलरी की चमक स्टेज लाइट्स में और उभरकर सामने आई. ब्लैक पॉइंटेड हील्स ने पूरे लुक को परफेक्ट फिनिश दी.
तारा सुतारिया का मेकअप भी उनके आउटफिट की तरह रिफाइंड और एलिगेंट था. ग्लोइंग स्किन हल्का ब्लश शिमरिंग आईज और न्यूड लिप शेड ने उनके फेस को नेचुरल लेकिन ग्लैमरस टच दिया. खुले बाल और बीच की मांग वाला हेयरस्टाइल इस लुक के साथ पूरी तरह मेल खाता नजर आया. इस कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया के साथ उनके बॉयफ्रेंड वीर पहारिया भी नजर आए. वीर ने अर्थी टोन आउटफिट और टिंटेड ग्लासेस के साथ कॉन्सर्ट वाइब को मैच किया. दोनों को एक ही इवेंट में देख फैंस के बीच चर्चाएं और तेज हो गईं.
यह पहली बार नहीं है जब तारा सुतारिया AP ढिल्लों के कॉन्सर्ट में सरप्राइज एंट्री करती दिखीं. इससे पहले वह पुणे कॉन्सर्ट में भी उनके साथ स्टेज पर आ चुकी हैं. उस दौरान तारा ने सिल्वर मिनी ड्रेस पहनी थी और तब भी दोनों ने थोड़ी सी दारू परफॉर्म किया था. धीरे धीरे यह जोड़ी कॉन्सर्ट की एक खास परंपरा बनती नजर आ रही है.