Game Changer OTT Release: 10 जनवरी को फिल्म गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की थी, हालांकि दूसरे दिन फिल्म कलेक्शन के मामले में थोड़ी सुस्त सी नजर आ रही है. लेकिन अभी बाकी के दिनों में साफ होगा कि आखिर फिल्म लोगों के दिलों पर खरी उतर पाती है या नहीं. राम चरण के फैंस तो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को भी लोग खूब पसंद कर रहे है. लेकिन हाल ही में फिल्म गेम चेंजर को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. जिसे जानकर लोग काफी खुश नजर आ सकते है.
घर बैठे देख सकेंगे राम चरण की गेम चेंजर!
अगर आप अभी तक किसी वजह से बॉक्स ऑफिस में फिल्म को जाकर नहीं देख पाए है तो ये खबर आपके लिए है. जी हां अब आप जल्द ही इस फिल्म को घर बैठे अपने मोबाइल में आसानी से देख सकते है. चलिए जानते है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक गेम चेंजर के राइट्स अमेजन प्राइम ने खरीदे है. अमेजन प्राइम ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स करीब 105 करोड़ रुपये में खरीदे है. इस फिल्म को जल्द ही ओटीटी पर देखा जा सकेगा. हालांकि गेम चेंजर किस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी ये कहना अभी मुश्किल होगा.
बता दें कि गेम चेंजर को थिएटर रन के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. लेकिन हिंदी में देखने वाले फैंस के लिए अभी फिल्म उपलब्ध नहीं होगी. लेकिन जल्द ही फिल्म को हिंदी भाषा में भी स्ट्रीम किया जाएगा. जानकारी के लिए बताते चलें कि राम चरण की एक्टिंग और शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म गेम चेंजर को करीब 450 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. इस फिल्म को 3 साल के टाइम में बनाया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो राम चरण गेम चेंजर में डबल किरदार में नजर आ रहे है.
फिल्म की कहानी राम नंदन नाम के एक आईएएस ऑफिसर पर आधारित है. फिल्म ने अपने पहले शनिवार को भारत में 12.33 करोड़ की कमाई की, जिससे शाम 6 बजे तक कुल कलेक्शन 63.33 करोड़ हो गया. हालांकि फिल्म के मेकर्स के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 186 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अब ये तो आने वाले दिनों में ही साफ पता चलेगा कि आखिर बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.