Sikandar Box Office Collection Day 10: सलमान खान की 'सिकंदर' ने 10 दिनों में तोड़ा दम, कछुए की रफ्तार से वसूल पाई चंद करोड़
सलमान खान अपनी फिल्म 'सिकंदर' से दर्शकों के दिलों में कुछ खास जगह नहीं बना पाए हैं. ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए 10 दिन हो गए है, हालांकि फिल्म कछुए की रफ्तार से चल रही है और 'सिकंदर' के चंद करोड़ वसूलने में भी पसीने छूट रहे है.चलिए जानते हैं कि फिल्म ने 10वें दिन कितनी कमाई की है.
Sikandar Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान अपनी फिल्म 'सिकंदर' से दर्शकों के दिलों में कुछ खास जगह नहीं बना पाए हैं. ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए 10 दिन हो गए है, हालांकि फिल्म कछुए की रफ्तार से चल रही है और 'सिकंदर' के चंद करोड़ वसूलने में भी पसीने छूट रहे है. चलिए जानते है कि फिल्म ने अपने दूसरे मंगलवार कितने नोट छापे है.
सलमान खान की 'सिकंदर' ने 10 दिनों में तोड़ा दम
सलमान खान और रश्मिका मंदाना अभिनीत इस फिल्म ने भारत में 105.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने अपने 10वें दिन 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने 'किसी का भाई किसी की जान' से बेहतर परफॉर्म किया है, लेकिन 'टाइगर 3' से नहीं. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना अभिनीत एआर मुरुगादॉस की एक्शन से भरपूर फिल्म ठंडी कमाई के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर स्थिर रहने में कामयाब रही है.
सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने दूसरे मंगलवार को 7.55 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर के साथ अनुमानित 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की. अब फिल्म का कुल कलेक्शन 105.60 करोड़ रुपये है. हालांकि फिल्म ने लगातार अच्छा परफॉर्म किया है. लेकिन फैंस की उम्मीदों पर फिल्म खरी नहीं उतर पाई है.
'टाइगर 3' को मात नहीं दे पाई सिकंदर
हाल की कई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तुलना में 'सिकंदर' ने 'किसी का भाई किसी की जान' से बेहतर परफॉर्म किया है, लेकिन 'टाइगर 3' की सफलता से मेल नहीं खा सका है. फिल्म में सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, किशोर, जतिन सरना और संजय कपूर सहित कई शानदार स्टार्स भी हैं.
और पढ़ें
- Tamannaah Bhatia: 'किसके ऊपर विजय हासिल करना चाहती है?', पैपराजी के इस सवाल पर तमन्न भाटिया ने दिया जोरदार जवाब
- Smriti Irani TV Comeback: 'राजनेता को मनोरंजन में ला रहे हैं', राजनीति छोड़ फिर स्क्रीन पर वापसी करेंगी स्मृति ईरानी?
- लिजेंड्री एक्टर मनोज कुमार के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आई सामने, इस मशहूर हस्ती का हुआ निधन