Tamannaah Bhatia: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मंगलवार को मुंबई में अपनी फिल्म ओडेला 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं. यह एक तेलुगु फिल्म है, लेकिन इसे हिंदी में भी डब करके रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक पत्रकार ने एक्ट्रेस से एक्स-बॉयफ्रेंड विजय वर्मा का नाम लेकर उनसे सवाल पूछने की कोशिश की, जिसका एक्ट्रेस ने उसे करारा जवाब दिया. जब उनसे पूछा गया, 'ऐसी कोई पर्सनालिटी है जिसके ऊपर आप तंत्र मंत्र की विद्या से उसके ऊपर विजय हासिल करना चाहती हैं?'
इस पर तमन्ना ने जवाब दिया, 'ये तो आप पर ही करना पड़ेगा. फिर पापाराजी मेरी मुट्ठी में होंगे. आप क्या कहते हैं? करले? सर पर ही करले? फिर मैं जो भी कहूंगी, वो सब पैप्स सुनेंगे.'
कुछ समय पहली ऐसी खबरें आई थीं कि तमन्ना और विजय दो साल तक डेट करने के बाद अलग हो गए हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इस बारे में किसी तरह का बयान नहीं दिया है, लेकिन होली के दिन उनके ब्रेकअप की पुष्टि हो गई थी, क्योंकि वे दोनों त्योहार मनाने के लिए रवीना टंडन के घर आए थे, लेकिन उन्हें अलग-अलग क्लिक किया गया था. पार्टी की अंदर की तस्वीरों में भी दोनों को साथ में क्लिक नहीं किया गया.
Also Read
- Ram Rahim Furlough: सात साल में 13वीं बार जेल से बाहर आया राम रहीम, हरियाणा सरकार ने दी राहत, 21 दिनों का मिला फरलो
- Stock Market Updates: RBI की पॉलिसी से पहले बाजार में बेचैनी, सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का; निफ्टी 22,500 के करीब
- Jaya Bachchan Birthday: कैसे अमिताभ बच्चन के प्यार में पड़ी थी जया बच्चन? एक ऐसा किस्सा जो नहीं जानते होंगे आप
उसके बाद भी एक्ट्रेस को रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की जन्मदिन पार्टी में एक ब्लैक एंड वाइट कोर्ट में देखा गया जिसके बाद कयास लगाई जाने लगी कि ये कोर्ट उनके एक्स बॉयफ्रेंड विजय वर्मा का है. हालांकि कुछ समय बाद एक फैक्ट चेक में इस बात की पुष्टि हुई कि यह दावा गलत है.
अशोक तेजा की डायरेक्टेड ओडेला 2 को इस महीने की 17 तारीख को रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म 2022 में रिलीज होने वाली ओडेला रेलवे स्टेशन का सीक्वल है. तमन्ना पहली किस्त का हिस्सा नहीं थीं, लेकिन ओडेला 2 में वह एक बहुत ही शक्तिशाली किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर ने सभी का ध्यान खींचा है.