'हड्डियां टूट रही, करंट के झटके...', इन खतरनाक बीमारियों से जूझ रहे हैं सलमान खान, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा
सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो में खुलासा किया कि वो गंभीर बीमारी का सामना करे रहे हैं. भाईजान के इस बयान के बाद उनके फैंस हैरान हैं.
Salman Khan Health: शनिवार को 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सलमान खान की दमदार वापसी हुई और वे इस सीजन के पहले मेहमान बने. जहां कई अफवाहें थीं कि सलमान अब फिट नहीं रहे, वहीं शो में उनका लुक देखकर हर कोई दंग रह गया. वह पहले से भी ज्यादा फिट नजर आए. लेकिन इसके पीछे छुपी सच्चाई बेहद चौंकाने वाली है.
शो के दौरान जब कपिल शर्मा ने सलमान से शादी को लेकर सवाल पूछा, तो सलमान ने मजाकिया अंदाज में दिल की बात कह डाली. उन्होंने कहा कि आज वो 59 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं, वो भी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद. सलमान ने मुस्कुराते हुए कहा, 'ये हड्डियां टूट रही हैं, पसलियां टूट चुकी हैं, trigeminal neuralgia है, ब्रेन में aneurysm है, AV malformation है. इसके बावजूद काम कर रहा हूं'.
क्या है सलमान खान की बीमारी?
Trigeminal Neuralgia: सलमान जिस बीमारी से जूझ रहे हैं, उसे आम भाषा में ‘सुसाइड डिजीज’ कहा जाता है. यह एक नसों से जुड़ी बीमारी है जिसमें चेहरे के एक तरफ असहनीय बिजली जैसे झटके लगते हैं. छोटी-छोटी चीजें जैसे दांत ब्रश करना, खाना चबाना या हवा का झोंका भी दर्द दे सकता है.
सलमान ने बताया कि उनके दिमाग की एक नस में गाठ (aneurysm) है, जो फटने पर जानलेवा ब्रेन हेमरेज का कारण बन सकती है.
इसके अलावा, उनके ब्रेन में AV Malformation भी है. यह एक दुर्लभ स्थिति होती है जिसमें दिमाग की धमनियों (arteries) और नसों के बीच सीधा जुड़ाव हो जाता है, जिससे खून का फ्लो असामान्य हो जाता है और ब्रेन में ब्लीडिंग या दौरे पड़ सकते हैं.
और पढ़ें
- ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी, वसीम अकरम भी छूटे पीछे
- Israel Iran War: जंग के माहौल से ईरान ने 290 भारतीय स्टूडेंट्स को पहुंचाया घर, ऑपरेशन सिंधु से अब तक 1100 से ज्यादा की वापसी
- 'मेरे साथ समय बिताना चाहते...', प्लेन क्रैश हादसे ने ध्वनि के सिर से छीना माता-पिता का साया, बेटी से मिलने लंदन जा रहा था परिवार