'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान ने ली रिकॉर्ड फीस, गोविंदा कितने हुए 'मालामाल', यहां जानें पूरे स्टारकास्ट की फीस
सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है. फिल्म में सलमान कर्नल बी संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जो एक बहादुर भारतीय अधिकारी थे.
मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है. फिल्म में सलमान कर्नल बी संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जो एक बहादुर भारतीय अधिकारी थे. हाल ही में सलमान के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में आएगी.
'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान ने ली रिकॉर्ड फीस
अब सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म की स्टारकास्ट ने कितनी फीस ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने इस पैट्रियॉटिक फिल्म के लिए भारी-भरकम रकम वसूली है. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स. सलमान खान, जो बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं, आमतौर पर एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए उन्होंने करीब 110 करोड़ रुपये की फीस ली है. यह फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही है, इसलिए उनकी मेहनत और कमिटमेंट साफ दिख रही है.
टीजर में उनका आर्मी ऑफिसर वाला लुक कमाल का लग रहा है. फैंस कह रहे हैं कि यह फिल्म सलमान की धमाकेदार कमबैक होगी. फिल्म में गोविंदा की भी एंट्री हो रही है, जो उनके लिए बड़ा कमबैक है. 'पार्टनर' के बाद सलमान और गोविंदा की जोड़ी फिर साथ आएगी. गोविंदा आमतौर पर 5-6 करोड़ रुपये प्रति फिल्म लेते हैं, लेकिन इस स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए उन्हें 8 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. गोविंदा लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और फैंस उनकी कॉमिक टाइमिंग को मिस कर रहे थे. यह जोड़ी फिर से धमाल मचाएगी. लीड हीरोइन के रोल में चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी.
चित्रांगदा ने वसूली इतनी रकम
सलमान के साथ उनकी यह पहली फिल्म है. चित्रांगदा आमतौर पर एक फिल्म के लिए करीब 1 करोड़ रुपये लेती हैं, लेकिन 'बैटल ऑफ गलवान' में उनके रोल की वजह से उन्हें 2 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. चित्रांगदा का ग्लैमरस और स्ट्रॉन्ग अवतार फिल्म को और खास बनाएगा. सपोर्टिंग रोल्स में अनकुर भाटिया भी हैं, जो 'हसीना पारकर' और 'जंजीर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इस फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. अनकुर का किरदार भी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.
फिल्म में अभिलाश चौधरी और हीरा सोहल जैसे एक्टर्स भी हैं. अभिलाश को करीब 50 लाख रुपये, जबकि हीरा को 1 करोड़ रुपये के आसपास फीस मिली है. कुल मिलाकर फिल्म की स्टारकास्ट मजबूत है और बजट भी काफी बड़ा लग रहा है.'बैटल ऑफ गलवान' एक इमोशनल और एक्शन से भरपूर फिल्म होगी, जो भारतीय जवानों के शौर्य को सलाम करेगी. निर्देशक अपूर्व लाखिया हैं, जो एक्शन फिल्मों के लिए फेमस हैं.