Actress Cosmetic Surgery: क्यों इस एक्ट्रेस ने नहीं करवाई कॉस्मेटिक सर्जरी? एक्ट्रेस के लुक्स से खुश नहीं थे फिल्ममेकर्स
Saiyami Kher Cosmetic Surgery: सैयामी खेर ने हाल ही में कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें लिप फिलर और नाक की सर्जरी करवाने की सलाह दी गई थी. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.
Saiyami Kher Cosmetic Surgery: बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर ने हाल ही में कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं. बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें लिप फिलर और नाक की सर्जरी करवाने की सलाह दी गई थी. सैयामी ने इस दबाव को खारिज करते हुए कहा कि वह अपनी नैचुरल सुंदरता से खुश हैं. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.
सैयामी ने कहा कि आज के समय में कॉस्मेटिक प्रक्रियाएं आम हो गई हैं, लेकिन यह एक दोधारी तलवार है. जहां प्रियंका चोपड़ा और श्रुति हासन जैसी एक्ट्र्रेसेस ने सर्जरी करवाने की बात खुलकर स्वीकारी और आलोचना झेली, वहीं सैयामी ने इसे न करने के लिए भी आलोचना का सामना किया. उन्होंने कहा, 'लोगों ने मुझसे कहा कि मेरे होंठ छोटे हैं, मुझे लिप जॉब करवाना चाहिए. कुछ ने नाक की सर्जरी की सलाह दी.'
कॉस्मेटिक सर्जरी पर सैयामी खेर
सैयामी ने दृढ़ता से सर्जरी करवाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे अपने होंठ वैसे ही पसंद हैं जैसे वे हैं. यह मेरी पहचान है.' उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर हर कोई कॉस्मेटिक प्रक्रियाएं करवाएगा, तो सभी 'फैक्ट्री में बनी चीजों' जैसे दिखेंगे. सैयामी का मानना है कि किसी व्यक्ति की असली खूबसूरती उसके प्रदर्शन में होनी चाहिए, न कि बाहरी रूप में.
सैयामी ने कहा, 'हर इंसान की बनावट उसे खास बनाती है. हमें ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए जहां असुरक्षा न हो.' उन्होंने जोड़ा कि लोग किसी कलाकार के अभिनय को देखें, न कि उनके होंठ या नाक को. उनके इस बयान ने फैंस का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी सादगी और आत्मविश्वास की तारीफ की.
सैयामी खेर का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो सैयामी ने 2015 में तेलुगु फिल्म रे से अपने करियर की शुरुआत की और 2016 में मिर्जया से बॉलीवुड में डेब्यू किया. स्पेशल ऑप्स और ब्रीद: इनटू द शैडोज जैसे प्रोजेक्ट्स में उनके अभिनय को सराहा गया. हाल ही में उनकी फिल्म घोर को समीक्षकों से तारीफ मिली. वे जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगी.
सैयामी का यह बयान बॉलीवुड में सुंदरता के बनावटी मानकों पर एक करारा जवाब है. उन्होंने न केवल अपनी प्रामाणिकता को बनाए रखा, बल्कि दूसरों को भी आत्मविश्वास के साथ खुद को स्वीकार करने की प्रेरणा दी. उनका कहना है कि असली सुंदरता अभिनय और प्रतिभा में है, न कि बाहरी दिखावे में. यह साहसी बयान सैयामी को नई पीढ़ी के लिए एक रोल मॉडल बनाता है.
और पढ़ें
- Pak Army Exposed: 'बांग्लादेश बना था कल, सिंधुदेश बनेगा अब', पाकिस्तान में बगावत के सुर तेज; देखें वायरल VIDEO
- Kiara Advani Bikini Photo: 'ठरकी बुद्धा', कियारा आडवाणी के बिकिनी लुक पर ऐसा क्या बोल गए राम गोपाल वर्मा, जो खौल गया लोगों का खून
- Gujarat Bulldozer Action: अहमदाबाद में चला बुलडोजर का तांडव, एक ही दिन में 8500 अवैध मकान मिटा दिए गए