Saiyaara: ‘सैयारा’, मोहित सूरी की डायरेक्टेड और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा, 18 जुलाई 2025 को रिलीज होकर बॉलीवुड में तहलका मचा रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई की और दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन इस फिल्म की असली खासियत सिनेमाघरों में दर्शकों का अभूतपूर्व उत्साह रहा, जिसने थिएटर्स को किसी कॉन्सर्ट हॉल जैसा बना दिया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो और फैंस के रिएक्शन ने साबित कर दिया कि ‘सैयारा’ का हाइप पूरी तरह हकीकत है.
सैयारा के एक शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दर्शक अहान पांडे और अनीत पड्डा को सिल्वर स्क्रीन पर देखकर दीवाने हो रहे हैं. वीडियो में दर्शक ‘बर्बाद’ और ‘हमसफर’ जैसे गानों पर गाते, नाचते, और तालियां बजाते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक दर्शक ने तो उत्साह में अपनी शर्ट तक उतार दी, जिसने इस पल को और यादगार बना दिया. X और Reddit पर इस वीडियो ने तहलका मचा दिया, और कई यूजर्स ने इसे 'सिनेमाघर से कॉन्सर्ट हॉल' का नाम दिया.
What's going on in Saiyaara theatres what is this? 😭💀
byu/Hell_holder11 inBollyBlindsNGossip
एक यूजर ने X पर लिखा, 'सैयारा ने सिनेमाघरों को कॉन्सर्ट में बदल दिया. लोग गा रहे हैं, चिल्ला रहे हैं, जैसे कोई रॉकस्टार परफॉर्म कर रहा हो. अहान और अनीत का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है.' दूसरे यूजर @BollywoodBuzz99 ने कहा, 'यह 2000 के दशक की तरह है, जब सलमान की फिल्मों में दर्शक दीवाने हो जाते थे. सैयारा ने वो जादू वापस ला दिया.'
कई नेटिजन्स ने शुरुआत में इस उत्साह को पेड पीआर समझा, लेकिन पहले दिन शो देखने वाले दर्शकों ने इसकी सच्चाई की पुष्टि की. Reddit पर एक वायरल थ्रेड में यूजर ने लिखा, 'अभी दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट सेंटर में सैयारा का शो देखकर लौटा हूं. हाइप पूरी तरह असली है. गाने के दौरान लोग सीटियां बजा रहे थे, तालियां मार रहे थे. ‘बर्बाद’ गाने पर तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए.'
दूसरे यूजर ने शेयर किया, 'मैंने एक सामान्य थिएटर में फिल्म देखी, और शो लगभग हाउसफुल था. लोग नाच नहीं रहे थे, लेकिन तालियां, सीटियां, और जयकार इतनी थीं कि लगा कोई कॉन्सर्ट चल रहा हो. जब सामग्री अपेक्षा से ज्यादा अच्छी हो, तो लोग ऐसे ही रिएक्ट करते हैं.' एक फैन ने लिखा, 'मुझे रोना आ गया जब ‘हमसफर’ गाना चला. सिनेमाघर में लोग गा रहे थे, जैसे कोई लाइव परफॉर्मेंस हो. सैयारा ने दिल छू लिया.'