menu-icon
India Daily

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ाई

Saif Ali Khan Attack: मुंबई की एक अदालत ने पिछले सप्ताह बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में चोरी के प्रयास के दौरान उन्हें चाकू मारने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति की पुलिस हिरासत शुक्रवार को 29 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी.

Shilpa Shrivastava
Edited By: Shilpa Srivastava
Saif Ali Khan Attack

मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने पिछले सप्ताह बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में चोरी के प्रयास के दौरान उन्हें चाकू मारने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति की पुलिस हिरासत शुक्रवार को 29 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी.

पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर (30) को पिछली हिरासत अवधि समाप्त होने पर बांद्रा में एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया. पुलिस ने अदालत से उसकी सात और दिन की हिरासत मांगते हुए कहा कि मामले के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जांच की आवश्यकता है. अदालत ने पुलिस की याचिका स्वीकार कर ली और उसकी हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी.

पुलिस ने तेजी की कार्रवाई: 

यह घटना सैफ अली खान के फैंस और मुंबई के निवासियों के लिए चिंताजनक है. हालांकि, यह राहत की बात है कि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ के दौरान यह साफ हुआ कि उसका मुख्य उद्देश्य चोरी करना था, न कि किसी को शारीरिक नुकसान पहुंचाना.

सैफ अली खान ने पुलिस को सहयोग करते हुए अपना बयान दर्ज कराया, जो जांच को अंतिम चरण तक पहुंचाने में मदद करेगा. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जिससे यह साफ है कि मामले को कानून के दायरे में तेजी से निपटाया जा रहा है.

ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- 'चोरी करनी थी, नुकसान नहीं पहुंचाना था', सैफ अली खान के हमलावर ने खोली अपनी जुबान, एक्टर ने भी तोड़ी चुप्पी

इनपुट- भाषा