menu-icon
India Daily

Emergency Collection Day 7: मुंह के बल गिरी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', रिलीज के 7वें दिन भी नहीं वसूल कर पाई आधा बजट

कंगना रनौत का करियर पिछले कुछ सालों से मुश्किल दौर से गुजर रहा है. 17 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. इमरजेंसी ने रिलीज के सातवें दिन भी 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Emergency Collection Day 7
Courtesy: Social Media

Emergency Collection Day 7: बॉलीवुड एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत का करियर पिछले कुछ सालों से मुश्किल दौर से गुजर रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बड़े बजट और विवादों के बावजूद अपनी फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज की है. शानदार रिलीज के बाद भी कंगना की फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. इस पॉलिटिकल ड्रामा ने एक हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है, लेकिन अब भी यह फिल्म अपने आधे बजट को पार नहीं कर सकी है.

सातवें दिन का कलेक्शन

इमरजेंसी, जिसमें कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, ने रिलीज के सातवें दिन भी 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

फिल्म का अब तक का कलेक्शन:

  • पहला दिन: 2.5 करोड़
  • दूसरा दिन: 3.6 करोड़
  • तीसरा दिन: 4.25 करोड़
  • चौथा दिन: 1.05 करोड़
  • पांचवां दिन: 1 करोड़
  • छठा दिन: 1 करोड़
  • सातवां दिन: 1 करोड़

कुल: 14.40 करोड़ रुपये

हालांकि फिल्म का शुरुआती ट्रेंड धीमा रहा, लेकिन इसने अपनी पकड़ बनाए रखी और रोजाना 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. बता दें की कंगना के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इमरजेंसी का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये है, लेकिन एक हफ्ते बाद भी यह फिल्म अपनी लागत का आधा भी वसूल नहीं कर सकी है. फिल्म की धीमी रफ्तार इसे फ्लॉप की कैटेगरी में ले जा सकती है.

क्या 'स्काई फोर्स' करेगी 'इमरजेंसी' का पत्ता साफ?

इसके साथ ही बताते चले की शुक्रवार को रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर स्काई फोर्स पहले से ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म के हाई बजट और बड़े स्टार कास्ट के चलते इमरजेंसी को बॉक्स ऑफिस पर और नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसके अलावा इस समय इमरजेंसी को राम चरण और कियारा अडवाणी की फिल्म गेम चेंजर से भी टक्कर करनी पड़ रही है.

कंगना ने इमरजेंसी के जरिए अपने करियर को नई दिशा देने की कोशिश की थी. हालांकि, फिल्म की धीमी कमाई ने उन्हें एक बार फिर चुनौतीपूर्ण स्थिति में ला खड़ा किया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने अगले प्रोजेक्ट में क्या बदलाव लाती हैं.