सचेत-परंपरा के न्यू ईयर कॉन्सर्ट के बाद फैन्स की भीड़ बेकाबू, कार का पिछला शीशा टूटा, देखें वायरल वीडियो

सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर नए साल 2026 की शुरुआत में सुर्खियों में आ गए हैं. दोनों ने पश्चिम बंगाल में एक ग्रैंड न्यू ईयर कॉन्सर्ट किया, जहां उनके हिट गानों पर दर्शक झूमते नजर आए. लेकिन कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद जो हुआ, वह काफी चौंकाने वाला था.

instagram
Antima Pal

मुंबई: मशहूर सिंगिंग जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर नए साल 2026 की शुरुआत में सुर्खियों में आ गए हैं. दोनों ने पश्चिम बंगाल में एक ग्रैंड न्यू ईयर कॉन्सर्ट किया, जहां उनके हिट गानों पर दर्शक झूमते नजर आए. लेकिन कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद जो हुआ, वह काफी चौंकाने वाला था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सचेत-परंपरा अपनी कार में बैठे हैं और बाहर फैन्स की भारी भीड़ उन्हें घेरे हुए है.

सचेत-परंपरा के न्यू ईयर कॉन्सर्ट के बाद फैन्स की भीड़ बेकाबू

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद दोनों अपनी गाड़ी में जा रहे थे. तभी फैन्स की भीड़ कार के चारों तरफ जमा हो गई. लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे और ऑटोग्राफ या सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कार मुश्किल से आगे बढ़ पा रही थी. लोग कार के शीशों पर जोर-जोर से हाथ मार रहे थे और चिल्ला रहे थे.

परंपरा कार की पिछली सीट पर बैठी थीं और वे फैन्स से अपील करती नजर आ रही हैं. वे कह रही हैं, "अरे बाप रे... दोस्तों शांत हो जाओ प्लीज. हैप्पी न्यू ईयर!" लेकिन भीड़ नहीं मानी. दबाव इतना बढ़ गया कि कार का पिछला शीशा अचानक टूट गया. यह देखकर सचेत और परंपरा काफी हैरान हो गए. वीडियो में शीशा टूटने की आवाज साफ सुनाई दे रही है. सौभाग्य से दोनों सुरक्षित थे, लेकिन यह घटना काफी डरावनी थी.

हाल ही में पैरेंट्स बने हैं सचेत-परंपरा

सचेत-परंपरा बॉलीवुड के पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं. 'बेखयाली', 'छोरो', 'मलंग सजना' जैसे सुपरहिट गानों से उन्होंने लाखों दिल जीते हैं. दोनों रियल लाइफ में भी कपल हैं और हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. उनके लाइव कॉन्सर्ट्स हमेशा हाउसफुल रहते हैं, क्योंकि फैन्स उनके रोमांटिक और सोलफुल गानों के दीवाने हैं. पश्चिम बंगाल में न्यू ईयर पर उनका शो भी जबरदस्त हिट रहा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया.