Rono Mukherjee Death: मुखर्जी परिवार के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, काजोल के इस करीबी शख्स का हुआ निधन
रोनो मुखर्जी, मुखर्जी-सामर्थ परिवार का हिस्सा थे, जिनका बॉलीवुड में बड़ा योगदान रहा. उनके भाई जॉय मुखर्जी, देब मुखर्जी, शोमू मुखर्जी और शुभिर मुखर्जी भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके हैं. इस साल मार्च में रोनो के भाई देब मुखर्जी का भी निधन हुआ था, जिससे परिवार पहले ही शोक में था.

Rono Mukherjee Death: बॉलीवुड के मशहूर मुखर्जी परिवार के लिए साल 2025 मुश्किलों भरा रहा. हाल ही में काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा और जाने-माने फिल्म निर्माता रोनो मुखर्जी का निधन हो गया. इस दुखद खबर ने पूरे परिवार और फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया. रोनो मुखर्जी का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया, जिसमें उनके परिवार और करीबी लोग शामिल हुए.
मुखर्जी परिवार के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़
रोनो मुखर्जी, मुखर्जी-सामर्थ परिवार का हिस्सा थे, जिनका बॉलीवुड में बड़ा योगदान रहा. उनके भाई जॉय मुखर्जी, देब मुखर्जी, शोमू मुखर्जी और शुभिर मुखर्जी भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके हैं. इस साल मार्च में रोनो के भाई देब मुखर्जी का भी निधन हुआ था, जिससे परिवार पहले ही शोक में था. रोनो के निधन ने इस दुख को और गहरा कर दिया.
जाने-माने फिल्म निर्माता रोनो मुखर्जी का निधन
अंतिम संस्कार में काजोल की बहन तनिशा मुखर्जी और भाई अयान मुखर्जी शामिल हुए. तनिशा और अयान को अंतिम संस्कार के दौरान भावुक देखा गया. हालांकि काजोल और रानी मुखर्जी इस मौके पर नजर नहीं आईं. माना जा रहा है कि दोनों अपने किसी काम के कारण शामिल नहीं हो सकीं. काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म 'मां' के ट्रेलर लॉन्च की तैयारी में बिजी हैं और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि परिवार में इस नुकसान के कारण यह इवेंट रद्द हो सकता है.
करियर में कई फिल्मों का किया निर्माण
रोनो मुखर्जी ने अपने करियर में कई फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया. उनकी फिल्में और योगदान हमेशा सिनेमा प्रेमियों के दिलों में जिंदा रहेंगे. उनके निधन की खबर ने सोशल मीडिया पर भी शोक की लहर दौड़ा दी. कई प्रशंसकों और इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
रोनो के निधन से परिवार को पहुंचा गहरा आघात
मुखर्जी परिवार का बॉलीवुड से गहरा नाता है. काजोल और रानी मुखर्जी ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता, जबकि अयान मुखर्जी ने "ब्रह्मास्त्र" जैसी फिल्मों से निर्देशन में अपनी जगह बनाई. रोनो के निधन से परिवार को गहरा आघात पहुंचा है, और प्रशंसक उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. यह दुखद समय मुखर्जी परिवार के लिए बेहद कठिन है. हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं. रोनो मुखर्जी को हमेशा उनकी फिल्मों और सादगी के लिए याद किया जाएगा.
Also Read
- Hrithik Roshan: फैंस के लिए गुड न्यूज, कांतारा और सालार के मेकर्स की फिल्म में हीरो बनेंगे ऋतिक रोशन, सामने आया बड़ा अपडेट
- Kalam: The Missile Man of India: भारत के पूर्व राष्ट्रपति की बायोपिक में नजर आएंगे साउथ एक्टर धनुष, ओम राउत करेंगे फिल्म का डायरेक्शन
- Emraan Hashmi Diagnosed With Dengue: एक्टर इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, बीच में ही छोड़ी फिल्म की शूटिंग, फैंस हुए परेशान



