Ronit Roy Birthday Special: तलाक के बाद अकेलेपन में डूबे थे रोनित रॉय, फिर कौन थी वो हसीना जिसने बदल दिया सब!
Ronit Roy Birthday Special: रोनित रॉय की जिंदगी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रही. पहली शादी टूटने के बाद वो अपनी बेटी से सालों तक दूर रहे, लेकिन किस्मत ने उन्हें नीलम बोस के रूप में सच्चा प्यार दिया. आइए जानते हैं टीवी के मिस्टर बजाज की असली लव स्टोरी, जो इमोशन, स्ट्रगल और खूबसूरत रिश्तों से भरी है.
Ronit Roy Birthday Special: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर रोनित रॉय आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक वक्त था जब रोनित को लोग सिर्फ 'मिस्टर बजाज' के नाम से जानते थे. लेकिन आज वह बॉलीवुड के सशक्त और बहुमुखी कलाकारों में शुमार हैं. रोनित की जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है. कभी उनके दमदार किरदारों की वजह से, तो कभी उनके निजी जीवन के उतार-चढ़ाव की वजह से. रोनित रॉय का निजी जीवन शुरुआत में आसान नहीं था. उन्होंने अपनी पहली शादी दिलीप कुमार की भतीजी जोहैना मुमताज खान से की थी. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी.
मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और जल्द ही ये रिश्ता प्यार में बदल गया. शादी के कुछ समय बाद दोनों एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने, जिसका नाम ओना रॉय रखा गया. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बेटी के जन्म के सिर्फ छह महीने बाद ही रोनित और जोहैना के बीच दूरियां बढ़ गईं और दोनों अलग हो गए.
बेटी से दूरी ने तोड़ा दिल
तलाक के बाद जोहैना अपनी बेटी ओना के साथ अमेरिका चली गईं. रोनित रॉय ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि, 'ओना के बचपन के कई कीमती पल मैंने मिस कर दिए. जब वो छोटी थी, तब मैं उसके साथ नहीं था. वो मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त था.' एक्टर ने आगे कहा था कि उन्होंने अपनी बेटी के लिए हमेशा पिता का फर्ज निभाने की कोशिश की. वो हर साल अमेरिका जाकर ओना से मिलने की कोशिश करते थे. रोनित की जिंदगी का यह दौर बेहद दर्दनाक रहा, क्योंकि वे एक पिता होकर भी अपनी संतान से दूर थे.
फिर जिंदगी में आई नीलम बोस
साल 2001 में रोनित की जिंदगी ने नया मोड़ लिया. एक पार्टी के दौरान उनकी मुलाकात नीलम बोस रॉय से हुई, जो उस वक्त एक मॉडल और एक्ट्रेस थीं. पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया.
कई मुलाकातों और एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने दिसंबर 2003 में शादी करने का फैसला किया. शादी के बाद रोनित और नीलम दो बच्चों के माता-पिता बने — आदर और अगस्त्य रॉय. आज रोनित रॉय एक खुशहाल पति और पिता हैं. वे नीलम और अपने तीनों बच्चों के साथ एक सुंदर जीवन बिता रहे हैं. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो रोनित टीवी से लेकर फिल्मों तक हर जगह अपनी छाप छोड़ चुके हैं. ‘उड़ान’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘2 स्टेट्स’, ‘काबिल’, ‘बॉस’ जैसी फिल्मों में उनके प्रदर्शन को खूब सराहा गया.
और पढ़ें
- Nobel Peace Prize 2025: 'मचाडो ने इसे मेरे सम्मान में स्वीकार किया क्योंकि...,' नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर ट्रंप का बयान
- Amitabh Bachchan Birthday: जया नहीं, रेखा भी नहीं… फिर कौन थी अमिताभ बच्चन की पहली मोहब्बत?
- Petrol Diesel Price Today: आज फिर बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम! जानिए आपके शहर में अब कितने का मिलेगा एक लीटर तेल