पलाश मुच्छल-मंधाना की शादी टूटने से हिल गई युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड महवश, पोस्ट शेयर कर बोली-सुहागरात से पहले...
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद इंटरनेट पर उड़े धोखे के आरोप अब और जोर पकड़ रहे हैं. इसी बीच RJ महवश ने एक वीडियो शेयर कर ऐसा कमेंट किया जिसे फैंस ने पलाश पर इनडायरेक्ट तंज माना.
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की 23 नवंबर को होने वाली शादी के टलने के बाद जो सोशल मीडिया हलचल शुरू हुई वह खत्म होने का नाम नहीं ले रही. शुरुआत में खबर आई कि स्मृति के पिता की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण शादी स्थगित कर दी गई. लेकिन कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर वायरल हुए कई कथित स्क्रीनशॉट ने कहानी को पूरी तरह बदल दिया.
इन स्क्रीनशॉट में दावा किया गया कि पलाश किसी दूसरी महिला से फ्लर्ट कर रहे थे, और इसी वजह से शादी कैंसिल हुई. इन चर्चाओं के बीच अब RJ महवश का एक वीडियो चर्चा में है, जिसे लोग पलाश पर इनडायरेक्ट कमेंट बता रहे हैं.
RJ महवश का वीडियो हुआ वायरल
RJ महवश अपने कैजुअल लेकिन बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अपनी दिलचस्प इंस्टाग्राम रील्स से वह अक्सर युवाओं के बीच सुर्खियां बटोरती रही हैं. लेकिन इस बार उनकी पोस्ट की टाइमिंग ने फैंस का ध्यान पूरी तरह अपनी ओर खींच लिया. शादी पोस्टपोन होने की खबर ट्रेंड करना शुरू ही हुई थी कि महवश ने एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें वह कहती हैं.
'मर्द भी न बड़ी ही प्यारी चीज होती है, जब पूछो तो सिंगल ही होता है. देखो भाई मुझे सच और झूठ का पता नहीं, लेकिन मेरी शादी के वक्त ना मैं अपना दूल्हा कर रही हूं इंटरनेट पर एक हफ्ता पहले लॉन्च. और मेरा वाला जिसके भी DMs में सुहागरात मना रहा होगा ना, बस आकर मुझे बता देना.' इस स्टेटमेंट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सीधे सीधे कह दिया कि यह तंज पलाश की ओर है.
महवश ने कहा शादी से पहले भेज देना सबूत
वीडियो में आगे RJ महवश को महिलाओं से कहते सुना जा सकता है कि 'शादी से पहले किसी भी संदिग्ध चैट या स्क्रीनशॉट को पब्लिक कर देना चाहिए या उन्हें भेज देना चाहिए. उनका कहना था, मैं दुनिया में किसी पर भरोसा नहीं करती. कोई भी कुछ भी कर सकता है. तुम उसके स्क्रीनशॉट पब्लिक कर देना, वरना मुझे भेज देना.'
उनका यह बयान वायरल स्क्रीनशॉट विवाद से मिलता जुलता लग रहा था. इसलिए इंटरनेट यूजर्स ने इसे तुरंत पलाश मुच्छल से जोड़ दिया.
और पढ़ें
- साउथ अफ्रीका से हार के बाद चारों तरफ से घिरे गौतम गंभीर को मिला अश्विन का समर्थन, आलोचकों को दिखाया आईना
- संडे हो या मंडे गलती से मत खाओ अंडे! छापेमारी में पकड़े गए रंग चढ़े 4.5 लाख अंडे, बड़े रैकेट का भंड़ाफोड़
- सेन्यार के बाद अब बंगाल की खाड़ी में चक्रवात दित्वा का खतरा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी