Rise and Fall Trailer: धनश्री वर्मा से लेकर अर्जुन बिजलानी तक, 'राइज एंड फॉल' रियलिटी शो में नजर आएंगे से सितारे, ट्रेलर आउट
मनोरंजन की दुनिया में एक और धमाकेदार रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' 6 सितंबर 2025 से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर शुरू होने जा रहा है. इस शो का कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया और रोमांचक है, जो दर्शकों को 42 दिनों तक बांधे रखेगा. शो को मशहूर उद्योगपती और 'शार्क टैंक इंडिया' फेम अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. इसमें 16 सेलेब्रिटी प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा का नाम भी शामिल है.
Rise and Fall Trailer Out: मनोरंजन की दुनिया में एक और धमाकेदार रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' 6 सितंबर 2025 से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर शुरू होने जा रहा है. इस शो का कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया और रोमांचक है, जो दर्शकों को 42 दिनों तक बांधे रखेगा. शो को मशहूर उद्योगपती और 'शार्क टैंक इंडिया' फेम अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. इसमें 16 सेलेब्रिटी प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा का नाम भी शामिल है. धनश्री हाल ही में अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में थीं और अब उनके ट्रेलर में दिए गए बयान ने सबका ध्यान खींचा है.
'राइज एंड फॉल' का ट्रेलर 25 अगस्त 2025 को रिलीज हुआ, जिसमें शो की थीम 'रूलर्स' बनाम 'वर्कर्स' की दिखाई गई है. रूलर्स लग्जरी पेंटहाउस में रहेंगे, जबकि वर्कर्स को बेसमेंट में मेहनत करनी होगी. इस शो में शक्ति, रणनीति और ड्रामे का तड़का होगा, जहां प्रतियोगी ऊपर उठने या नीचे गिरने की जंग लड़ेंगे. ट्रेलर में धनश्री वर्मा ने एक क्रिकेट बॉल के साथ बैठकर कहा, 'भरोसा तो मेरा बहुत पहले टूट चुका था.' यह बयान उनके पूर्व पति, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पर तंज माना जा रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.
'राइज एंड फॉल' रियलिटी शो में नजर आएंगे से सितारे
धनश्री के अलावा शो में अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत और किकू शारदा जैसे मशहूर चेहरे भी नजर आएंगे. अर्जुन अपनी चतुराई, कुब्रा अपनी बेबाकी और किकू अपने ह्यूमर के साथ शो में रंग जमाएंगे. धनश्री ने कहा, 'वर्कर्स और रूलर्स का अंतर देखकर मैं तुरंत इस शो से जुड़ गई. यह शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का मंच है.' वहीं किकू ने मजाक में कहा, 'यहां हंसी के साथ रणनीति और आंसुओं का खेल है. देखते हैं, क्या मैं ह्यूमर बरकरार रख पाऊंगा.'
अशनीर ग्रोवर ने शो को भारत में रियलिटी टीवी का नया आयाम बताया. उनके बेबाक अंदाज और इस अनोखे कॉन्सेप्ट के साथ 'राइज एंड फॉल' दर्शकों के लिए ड्रामा, धोखा और रोमांच का डोज लेकर आ रहा है. शो 6 सितंबर से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त स्ट्रीम होगा.