menu-icon
India Daily

Rise And Fall Winner: राइज एंड फॉल के विनर का नाम लीक? अशनीर ग्रोवर के शो के सस्पेंस की उड़ी धज्जियां! कितना मिला इनाम?

Rise And Fall Winner: टीवी रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के ग्रैंड फिनाले से पहले ही विजेता का नाम ऑनलाइन लीक हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन बिजलानी को सीजन 1 का विजेता बताया जा रहा है, जबकि आरुष भोला और अरबाज पटेल रनर-अप बने हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rise And Fall Winner
Courtesy: instagram

Rise And Fall Winner: रियलिटी शो राइज एंड फॉल के ग्रैंड फिनाले से पहले इंटरनेट पर हलचल मच गई है. शो के विजेता का नाम फिनाले एपिसोड के टेलीकास्ट से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सूत्रों के अनुसार, अर्जुन बिजलानी को इस सीजन का विजेता बताया जा रहा है, जबकि आरुष भोला पहले रनर-अप और अरबाज पटेल दूसरे रनर-अप के रूप में सामने आए हैं.

इस सीजन की शुरुआत 15 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी, जिन्होंने कई हफ्तों तक दमदार टास्क और इमोशनल चुनौतियों के जरिए दर्शकों का दिल जीता. शो का फिनाले एपिसोड 17 अक्टूबर को प्रसारित होना है.

इनाम के पैसों पर टिकी सबकी नजर

‘राइज एंड फॉल’ के पहले सीजन के विजेता को 30 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलने वाला है. यह शो अपने अनोखे फॉर्मेट और सेलिब्रिटी टास्क्स की वजह से शुरुआत से ही चर्चा में रहा है. हालांकि, शो के मेकर्स या चैनल की ओर से विजेता के लीक नाम की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह और बहस छेड़ दी है.

फिनाले एपिसोड में होगा धमाका

‘राइज एंड फॉल’ का ग्रैंड फिनाले शुक्रवार (17 अक्टूबर) को रात 10:30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा, जबकि इसका डिजिटल प्रीमियर दोपहर 12 बजे एमएक्स प्लेयर और अमेज़न प्राइम वीडियो पर किया जाएगा. प्रोमो में दिखाया गया है कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ मंच पर वापसी करेंगे. उनके साथ धनश्री वर्मा और आकृति नेगी भी अपनी प्रस्तुतियों से महफिल लूटेंगी. फिनाले एपिसोड में मनोरंजन, भावना और प्रतियोगिता का जोरदार संगम देखने को मिलेगा.

‘राइज एंड फॉल’ को शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज और बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर ने होस्ट किया है. शो में एक्टर्स, इन्फ्लुएंसर्स, डांसर्स और पत्रकारों समेत कई नामचीन चेहरों ने भाग लिया था. शो की लोकप्रियता की बड़ी वजह इसका यूनिक कॉन्सेप्ट है — जहां प्रतिभागियों को सफलता और असफलता दोनों के बीच भावनात्मक रूप से जूझना पड़ता है.