Retro vs HIT 3: सूर्या की 'रेट्रो' या नानी की 'हिट 3' बॉक्स ऑफिस किसने वसूले सबसे ज्यादा नोट? यहां देखें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तमिल अभिनेता सूर्या की 'रेट्रो' और तेलुगु अभिनेता नानी की 'हिट: द थर्ड केस' 1 मई 2025 को बड़े पर्दे पर आई. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दी. दोनों फिल्मों के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालते हैं.
Retro vs HIT 3 Box Office Report: 1 मई को बॉक्स ऑफिस पर अभिनेता सूर्या की रेट्रो और नानी की हिट 3 के बीच टक्कर देखने को मिली थी. इस टक्कर के बावजूद दोनों फिल्मों ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म किया. बता दें कि इन दोनों साउथ फिल्मों को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है. चलिए जानते है कि दूसरे दिन किस फिल्म ने ज्यादा कलेक्शन किया.
सूर्या की 'रेट्रो' या नानी की 'हिट 3' बॉक्स ऑफिस किसने वसूले सबसे ज्यादा नोट?
बॉक्स ऑफिस नंबरों पर नजर डालें तो, नानी और श्रीनिधि शेट्टी की फिल्म हिट: द थर्ड केस ने पहले दिन सूर्या और पूजा हेगड़े की फिल्म रेट्रो से बेहतर परफॉर्म किया. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार तेलुगु भाषा की फिल्म हिट 3 ने 21 करोड़ रुपये कमाए, जबकि तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर ने पहले दिन 19 करोड़ रुपये कमाए. रेट्रो ने शुक्रवार 2 मई, 2025 को कुल 40.23% तमिल ऑक्यूपेंसी देखी गई. इस बीच 'हिट: द थर्ड केस' में कुल 52.27% तेलुगु ऑक्यूपेंसी थी.
दोनों फिल्मों ने अबतक कितना की कमाई
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार फिलहाल रेट्रो का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27.71 करोड़ रुपये है. दूसरी ओर हिट: द थर्ड केस ने अब तक 32.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'रेट्रो' कार्तिक सुब्बाराज द्वारा लिखित और निर्देशित है. इसमें सूर्या, पूजा हेगड़े, जयराम, जोजू जॉर्ज, करुणाकरण, प्रशांत और सुजीत शंकर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण स्टोन बेंच क्रिएशंस और 2डी एंटरटेनमेंट ने किया है.
सैलेश कोलानू ने किया है 'हिट 3' को निर्देशित
दूसरी ओर 'हिट 3' को सैलेश कोलानू ने लिखा और निर्देशित किया है, जिसमें नानी, केजीएफ फेम श्रीनिधि शेट्टी और बाहुबली अभिनेता अदिवी शेष मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'हिट 3' क्राइम थ्रिलर फिल्मों की पॉपुलर भारतीय-तेलुगु फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है. इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आने वाले दिनों में देखना होगा कि हिट 3 और रेट्रो में से कौन सी फिल्म ज्यादा कलेक्शन कर पाती है.
और पढ़ें
- Housefull 5 Song Laal Pari: हनी सिंह के गाने पर थिरके अक्षय कुमार और सोनम बाजवा, 'हाउसफुल 5' का गाने 'लाल परी' हुआ रिलीज
- Shah Rukh Khan Routine: खाली समय में क्या करते हैं शाहरुख खान? किंग खान का रूटीन सुन नहीं कर पाएंगे यकीन
- 'चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं...', आदिवासियों पर की गई विवादित टिप्पणी पर विजय देवरकोंडा ने मांगी माफी, शेयर किया पोस्ट