menu-icon
India Daily

Shah Rukh Khan Routine: खाली समय में क्या करते हैं शाहरुख खान? किंग खान का रूटीन सुन नहीं कर पाएंगे यकीन

Shah Rukh Khan Routine: शाहरुख खान बॉलीवुड के पसंदीदा सितारों में से एक हैं. उनकी पॉपुलैरिटी और स्टारडम का हर कोई दीवाना है, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी असल जिंदगी के बारे में एक ऐसा खुलासा किया, जिसे जानकर उनके फैंस हैरान हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shah Rukh Khan Routine
Courtesy: Social Media

Shah Rukh Khan Routine: शाहरुख खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े और पसंदीदा सितारों में से एक हैं. उनकी पॉपुलैरिटी और स्टारडम का हर कोई दीवाना है, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी असल जिंदगी के बारे में एक ऐसा खुलासा किया, जिसे जानकर उनके फैंस हैरान हो सकते हैं. 1 मई, 2025 को, WAVES 2025 समिट में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने करण जौहर के साथ एक दिलचस्प बातचीत की. 

इस सेशन में करण ने शाहरुख से उनके घर, मन्नत, उनके रोजमर्रा के जीवन के बारे में पूछा. इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, 'मेरे करीबी दोस्त जानते हैं कि मैं आमतौर पर ज्यादा कुछ नहीं करता. मेरे पिता ने मुझे सिखाया था, 'जो कुछ नहीं करते वो कमाल करते हैं.'

फ्री टाइम में क्या करते हैं शाहरुख

शाहरुख ने बताया कि वह घर में सफाई में मदद करते हैं और अपने बेटे अब्राम की किताबें पढ़ने के साथ-साथ उसका iPad अपडेट भी करते हैं. उन्होंने यह भी साझा किया कि वह ज्यादा काम करने से बचते हैं और ज्यादा सोचने के बजाय, अपने समय को ध्यान की अवस्था में बिताते हैं. उन्होंने कहा, 'जब मैं सेट पर नहीं होता, तो मैं ईमानदारी से कुछ नहीं करता.'

शाहरुख खान, जो हमेशा एक विनोदी और मजाकिया अंदाज में रहते हैं, ने यह भी बताया कि वह जब घर में होते हैं, तो नए दोस्त बनाना, बच्चों के साथ खेलना और दिनचर्या को साधारण रखना पसंद करते हैं.

दीपिका पादुकोण का मजेदार रिएक्शन

इस दौरान करण जौहर ने मजाक करते हुए कहा कि वह यकीन नहीं कर सकते कि शाहरुख खान अपने घर की सफाई भी करते हैं. इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, 'हां, और मैं कभी-कभी उन्हें (दीपिका पादुकोण) कहता हूं कि मेरे भी घर साफ कर दो.' यह मजेदार पल पूरी बातचीत को हल्का-फुल्का बना गया और दर्शकों को हंसी का एक और कारण दिया.

शाहरुख ने इस मौके पर अपने बच्चों आर्यन, सुहाना, और अबराम के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे उन्हें कभी अकेला महसूस नहीं होने देते और हमेशा उन्हें हंसाते रहते हैं. शाहरुख ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं इतना फनी हूं मेरे बच्चों के लिए, यहां तक कि जब मैं उन्हें डांटता हूं या अनुशासित करने की कोशिश करता हूं.'