वरुण धवन ने दी 77वें गणतंत्र दिवस ही शुभकामनाएं, आलिया भट्ट की बेटी ने बनाया तिंरगा, देशभक्ति में यूं डूबा बॉलीवुड जगत
आज पूरा देश 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी देशभक्ति में डूबे हुए नजर आए. अक्षय कुमार से लेकर सुनील शेट्टी तक हर किसी ने पोस्ट शेयर कर बधाई दी.
मुंबई: भारत आज 26 जनवरी 2026 को अपना 77वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और गर्व के साथ मना रहा है. इस राष्ट्रीय पर्व पर बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इनमें से कुछ पोस्ट्स ने खासा ध्यान खींचा, खासकर अलिया भट्ट की बेटी राहा के प्यारे अंदाज ने सबका दिल जीत लिया.
देशभक्ति में डूबा बॉलीवुड जगत
अलिया भट्ट ने घर पर ही गणतंत्र दिवस मनाते हुए अपनी बेटी राहा का एक दिल छू लेने वाला फोटो शेयर किया. इसमें नन्ही राहा ने तिरंगे को रंग भरा और बड़े प्यार से भारतीय झंडे को सजाया. यह मासूमियत भरा पल देखकर फैंस भावुक हो गए.
अलिया ने कैप्शन में लिखा कि यह छोटी सी बच्ची कैसे देशभक्ति की भावना को इतने प्यार से व्यक्त कर रही है. यह पोस्ट जल्दी ही वायरल हो गया और हजारों लाइक्स मिले. वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने भी इंस्टाग्राम पर जोशीला मैसेज शेयर किया. उन्होंने लिखा- 'आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! जय हिन्द! जय भारत! भारत माता की जय! वंदे मातरम्!' अनुपम खेर का यह पोस्ट देशभक्ति से भरा हुआ था, जिसने फैंस को और जोश दिया.
वरुण धवन ने भी गणतंत्र दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक पोस्ट में देश की प्रगति और एकता पर बात की. वरुण 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ नजर आए हैं, इसलिए उनका यह मैसेज फिल्म के कनेक्शन से भी जुड़ा हुआ लग रहा था. इसके अलावा कई अन्य सेलेब्स जैसे करीना कपूर खान, सोनम कपूर आदि ने भी सोशल मीडिया पर देशभक्ति भरे मैसेज शेयर किए. गणतंत्र दिवस पर बॉलीवुड का यह जोश दिखाता है कि सितारे सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि देश की भावनाओं से भी जुड़े हैं. आज पूरा देश परेड, झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डूबा हुआ है.