menu-icon
India Daily

'बॉर्डर 2' की कमाई में बंपर उछाल! तीसरे दिन 'जाट' के उड़ा दिए परखच्चे, जानें रविवार का कलेक्शन

फिल्म 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है और भारत और विदेश दोनों जगह इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है. फिल्म ने विश्व स्तर पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और यह उपलब्धि उसने अपने पहले ही हफ्ते में हासिल कर ली. फिल्म ने सनी देओल की पिछली बड़ी हिट फिल्म 'जाट' की लाइफटाइम कमाई को पहले तीन दिनों में ही पीछे छोड़ दिया है.

antima
Edited By: Antima Pal
'बॉर्डर 2' की कमाई में बंपर उछाल! तीसरे दिन 'जाट' के उड़ा दिए परखच्चे, जानें रविवार का कलेक्शन
Courtesy: x

मुंबई: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस युद्ध-नाटक फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को जबरदस्त कमाई की और दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म ने भारत में नेट कलेक्शन के मामले में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई और भी शानदार रही. फिल्म की शुरुआत ही धमाकेदार थी. पहले दिन करीब 30-35 करोड़ के आसपास ओपनिंग मिली, दूसरे दिन इसमें अच्छी बढ़ोतरी हुई और रविवार को तो कमाई में भारी उछाल आया.

'बॉर्डर 2' की कमाई में बंपर उछाल! 

शुरुआती अनुमानों के मुताबिक तीसरे दिन फिल्म ने भारत में लगभग 48-54 करोड़ नेट कमाए. इससे ओपनिंग वीकेंड में भारत का कुल नेट कलेक्शन 115-121 करोड़ के बीच पहुंच गया, जबकि ग्रॉस आंकड़ा 140 करोड़ से ऊपर है. यह सनी देओल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड फिल्मों में से एक बन गई है. ग्लोबल स्तर पर 'बॉर्डर 2' का जलवा और भी कमाल का रहा. तीन दिनों में वर्ल्डवाइड कमाई 158-167 करोड़ रुपये के बीच पहुंच गई.

तीसरे दिन 'जाट' के उड़ा दिए परखच्चे

ओवरसीज मार्केट से फिल्म ने करीब 16 करोड़ (लगभग $2 मिलियन) की कमाई की है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी दर्शकों ने खूब पसंद किया, खासकर उन देशों में जहां भारतीय समुदाय मजबूत है. फिल्म की सफलता का राज कई चीजों में छिपा है. सनी देओल की दमदार मौजूदगी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे स्टार्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस, साथ ही आहान शेट्टी का डेब्यू - सबने मिलकर दर्शकों को थिएटर तक खींचा. पटकथा में देशभक्ति, एक्शन और इमोशन का सही मिश्रण है, जो आज के समय में खूब काम कर रहा है.

रविवार को फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े

रिव्यूज में भी फिल्म को ज्यादातर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिससे वर्ड ऑफ माउथ और मजबूत हुआ. रविवार को फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े. यह 2026 की अब तक की सबसे तेज 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म बन गई. साथ ही यह कई पुरानी हिट फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड को पीछे छोड़ चुकी है. रिपब्लिक डे के मौके पर सोमवार को और भी बड़ा उछाल आने की उम्मीद है, क्योंकि छुट्टी के दिन फुल हाउस दिख रहे हैं.