पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस बॉलीवुड हसीना पर हार बैठे थे दिल! शादी तक पहुंच गई थी बात
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेट लीजेंड इमरान खान कभी बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा के साथ लिंकअप की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में रहे थे. 1980 के दशक में दोनों की नजदीकियों की खबरों ने बॉर्डर के दोनों ओर गॉसिप कॉलम को गर्म कर दिया था.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेट के दिग्गज इमरान खान इन दिनों एक बार फिर अफवाहों और चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब उनका नाम सुर्खियों में है. एक्टिव पॉलिटिक्स में आने से बहुत पहले इमरान खान दुनिया के सबसे आकर्षक स्पोर्ट्स और ग्लोबल सेलिब्रिटी में शामिल थे. शानदार करियर, इंटरनेशनल फेम और करिश्माई पर्सनालिटी के चलते उनका नाम कई अफवाहों से जुड़ा रहा. इनमें सबसे चर्चा में रहने वाली कहानी बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा से जुड़ी कही जाती है.
इस अफवाह ने 1980 के दशक में बॉर्डर के दोनों ओर की मीडिया को हिलाकर रख दिया था. एक तरफ इमरान खान इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे हैंडसम और पॉपुलर क्रिकेटर थे, और दूसरी तरफ रेखा अपने करियर के स्वर्णिम दौर में थीं. खूबसूरती, स्टारडम और रहस्य उनके व्यक्तित्व का हिस्सा थे.
रेखा और इमरान की नजदीकियों की कहानी
NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिसका आधार 1985 की स्टार मैगजीन का लेख था, इमरान खान और रेखा को मुंबई और विदेशों में कई मौकों पर साथ देखा गया. कहा गया कि दोनों बीच आउटिंग और प्राइवेट सोशल गैदरिंग में एक साथ नजर आते थे. देखने वालों का दावा था कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती नहीं बल्कि कुछ गहरा चल रहा था.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि जो लोग उन्हें साथ देखते थे वे उनकी नजदीकियों से हैरान रह जाते थे. कई लोगों को लगता था कि दोनों एक दूसरे से बेहद जुनूनी तरीके से प्यार करते हैं. यही कारण था कि कुछ समय बाद उनकी शादी की अफवाहें भी उड़ीं.
रेखा की मां भी हुई थीं इंप्रेस
इस पूरी कहानी में एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब रेखा की मां पुष्पावली का नाम सामने आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पावली इमरान खान से काफी प्रभावित थीं. कहा जाता है कि उन्होंने दिल्ली के एक नजूमी से सलाह ली थी कि क्या इमरान उनकी बेटी के लिए सही जीवनसाथी साबित हो सकते हैं.
ये बातें उस दौर में काफी चर्चा का कारण बनीं. रेखा की मां को किसी हद तक विश्वास था कि इमरान खान परिवार के लिए एक अच्छा सदस्य बन सकते हैं. यह खुलासा इस अफवाह को और भी ज्यादा दिलचस्प बना देता है.
और पढ़ें
- 'अधिकारी इतने दब्बू नहीं हो सकते' , शाहरुख की रेड चिलीज का 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' केस में समीर वानखेड़े को करारा जवाब
- धर्मेंद्र की आखिरी झलक नहीं पा सकी मुमताज! आधे घंटे तक हॉस्पिटल में करती रही इंतजार, बयां किया दर्द
- टेक इंडस्ट्री में भूचाल, Apple के बाद HP कर रहा भयंकर छटनी; 6000 कर्मचारी होंगे बेरोजगार