रहमान डकैत के दोस्त ने की 'धुरंधर' की तारीफ, बोले- 'पाकिस्तान जो नहीं कर सका, बॉलीवुड ने कर दिखाया'

फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. यह जासूसी थ्रिलर पाकिस्तान के कराची के ल्यारी इलाके पर आधारित है, जहां 2000 के शुरुआती सालों में गैंग वॉर अपने पीक पर था. फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत नाम के गैंगस्टर का किरदार निभाया है, जो असल जिंदगी के कुख्यात अपराधी से इंस्पायर्ड है.

x
Antima Pal

मुंबई: रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. यह जासूसी थ्रिलर पाकिस्तान के कराची के ल्यारी इलाके पर आधारित है, जहां 2000 के शुरुआती सालों में गैंग वॉर अपने पीक पर था. फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत नाम के गैंगस्टर का किरदार निभाया है, जो असल जिंदगी के कुख्यात अपराधी से इंस्पायर्ड है. अब एक वायरल वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है, जिसमें रहमान डकैत के पुराने दोस्त हबीब जान बलोच फिल्म की सराहना कर रहे हैं.

रहमान डकैत के दोस्त ने की 'धुरंधर' की तारीफ

हबीब जान बलोच एक वकील और बलोच राष्ट्रवादी नेता हैं. वीडियो में एक रिपोर्टर उनसे फिल्म में रहमान के चित्रण के बारे में पूछता है. हबीब ने बताया कि उन्होंने 'धुरंधर' दो बार देखी है. वे कहते हैं- 'किरदार पर कुछ नहीं बोलूंगा, फिल्मों में ऐसा चलता है. अगर इसमें कुछ और गाने होते तो और अच्छा होता. लेकिन जो पाकिस्तान नहीं कर पाया, वो बॉलीवुड ने कर दिखाया. थैंक यू बॉलीवुड!'

'रहमान डकैत कोई विलेन नहीं बल्कि हीरो'

हबीब के मुताबिक असल रहमान डकैत कोई विलेन नहीं बल्कि हीरो थे. वे ल्यारी की जनता के रक्षक थे और इलाके को बचाते थे. हबीब ने कहा कि रहमान और उनके रिश्तेदार उजैर बलोच ने मिलकर कराची को सुरक्षित रखा. अगर वे न होते तो हालात और बुरे होते. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग इसे भारत-पाकिस्तान के बीच नई डिबेट बता रहे हैं. फिल्म में रहमान को नेगेटिव रोल में दिखाया गया है, लेकिन हबीब ने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया कि बॉलीवुड ने इस कहानी को दुनिया तक पहुंचाया.

भारत में 648 करोड़ छापे

'धुरंधर' में रणवीर सिंह भारतीय एजेंट बने हैं, जो रहमान के गैंग में घुसते हैं. संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल भी बड़े रोल में हैं. फिल्म ने भारत में 648 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं और दुनिया भर में 1000 करोड़ कमा लिए है. अक्षय खन्ना की एक्टिंग को बेस्ट विलेन रोल बताया जा रहा है. असल रहमान डकैत ल्यारी के बड़े गैंग लीडर थे. ड्रग्स, फिरौती और हथियारों के कारोबार में नाम था. 2009 में पुलिस एनकाउंटर में उनकी मौत हुई थी. ल्यारी उस समय गैंग वॉर का केंद्र था.