रवि मोहन-शिवकार्तिकेयन की एक्टिंग के फैंस हुए कायल, 'पराशक्ति' को देख क्या रहा पब्लिक का रिएक्शन? पढ़ें X रिव्यू
आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'पराशक्ति' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से हरी झंडी मिल गई और फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो गई. चलिए जानते हैं कि इस फिल्म को देखने के पब्लिक का क्या रिएक्शन रहा?
मुंबई: 10 जनवरी 2026 को आखिरकार रिलीज हुई सिवकार्थिकेयन की ऐतिहासिक राजनीतिक ड्रामा फिल्म 'पराशक्ति'. सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिलने के बाद थिएटर्स में धमाल मचाया. 1960 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म हिंदी थोपने के खिलाफ तमिलनाडु के छात्र आंदोलनों को दिखाती है, जिसमें सिवकार्थिकेयन के साथ रवि मोहन, अथर्वा, श्रीलीला और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
रवि मोहन-शिवकार्तिकेयन को देख फैंस हुए कायल
रिलीज के पहले दिन से ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं बंटी हुई दिखीं. कुछ लोगों ने फिल्म की तारीफ की, तो कुछ ने निराशा जताई. पहले हाफ को लेकर राय मिली-जुली रही—कई दर्शकों ने इसे सिंपल लेकिन ड्रामा से भरपूर बताया. एक यूजर ने लिखा- 'पहला हाफ सिंपल और ड्रामा ओरिएंटेड है, प्री-इंटरवल में पीक परफॉर्मेंस और इंटरवल ब्लॉक में जबरदस्त हाई. सिवकार्थिकेयन वन मैन शो, गाने और विजुअल्स अच्छे, अथर्वा एनर्जी बूस्टर.'
बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने अच्छी शुरुआत की. एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिला और पहले शो से ही थिएटर्स में फैंस की भीड़ देखने को मिली. कई रिपोर्ट्स के अनुसार यह सिवकार्थिकेयन की अब तक की बड़ी ओपनिंग्स में से एक हो सकती है (अमरन के बाद).
पोंगल के मौके पर स्क्रीन्स की संख्या ज्यादा होने से उम्मीदें बढ़ीं. कुल मिलाकर पराशक्ति उन लोगों के लिए जरूर देखने लायक है जो गंभीर ऐतिहासिक और राजनीतिक ड्रामा पसंद करते हैं. सिवकार्थिकेयन का दमदार अभिनय और फिल्म का स्केल इसे खास बनाता है, लेकिन पेसिंग और स्क्रिप्ट कुछ दर्शकों को पसंद नहीं आई.