Vijay Deverakonda Kingdom Teaser: रिलीज हुआ विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' का टीजर, रूमर्ड बॉयफ्रेंड के ये अंदाज देखती रह गई रश्मिका
Vijay Deverakonda Kingdom Teaser: विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंगडम' की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. 31 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म का एक्शन से भरपूर टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसने फैंस के बीच तहलका मचा दिया.
Vijay Deverakonda Kingdom Teaser: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंगडम' की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. 31 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म का एक्शन से भरपूर टीज़र हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसने फैंस के बीच तहलका मचा दिया. टीजर में विजय एक पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आते हैं, जो बाद में एक कैदी के रूप में जेल में जीवित रहने की जंग लड़ता दिखता है. इस दमदार टीजर को न सिर्फ फैंस ने सराहा, बल्कि विजय की रूमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना भी उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ती नजर आईं.
टीजर रिलीज के कुछ घंटों बाद, रश्मिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विजय की तारीफ करते हुए लिखा, 'लानत है! बहुत बढ़िया! शुभकामनाएं. चलो जश्न की तैयारी करते हैं.' इसके अलावा, उन्होंने X पर टीजर को रीपोस्ट करते हुए लिखा, 'यह 🔥🔥🔥💥 पूरी टीम को शुभकामनाएं. इस फिल्म को लेकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. 31 जुलाई को एक बड़ा जश्न होगा! @TheDeverakonda @gowtam19 @anirudhofficial @vamsi84'
विजय और रश्मिका का रिश्ता
रश्मिका और विजय की जोड़ी को पहली बार 2018 में 'गीता गोविंदम' और 2019 में 'डियर कॉमरेड' में साथ देखा गया था. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने ऑफ-स्क्रीन रिश्ते की अफवाहों को जन्म दिया. 2023 में मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए दोनों को एक साथ देखे जाने के बाद ये अफवाहें और तेज हो गईं. 2024 में, दोनों ने रिलेशनशिप में होने की बात स्वीकारी, लेकिन अपने पार्टनर का नाम नहीं बताया.
पिछले साल, रश्मिका को विजय के परिवार के साथ 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में देखा गया. चेन्नई में 'पुष्पा 2' के प्री-रिलीज इवेंट में, जब उनसे पूछा गया कि वह जिस पुरुष से शादी करना चाहती हैं, वह फिल्म इंडस्ट्री से है या नहीं, तो रश्मिका ने मुस्कुराते हुए कहा, 'हर कोई इसके बारे में जानता है.' होस्ट के और जोर देने पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, 'मुझे पता है कि आप क्या जवाब चाहते हैं, मैं इसे अच्छी तरह जानती हूं. अभी इस पर विस्तार से नहीं बताती, बाद में व्यक्तिगत रूप से बताऊंगी.'
कब रिलीज होगी विजय देवरकोंडा की 'किंगडम'
गौतम तिन्नानुरी के डायरेक्शन में बनी 'किंगडम' एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें विजय का दमदार अवतार देखने को मिलेगा. टीज़र में उनकी इंटेंस एक्टिंग, स्टाइलिश शॉट्स और अनिरुद्ध रविचंदर का शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक फैंस को उत्साहित कर रहा है. यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, और पहला भाग 31 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आएगा.