न्यू ईयर पर रोमांटिक हुए विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना, रोम से सामने आई कपल की क्यूट फोटोज

नए साल पर रोम से सामने आई रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की रोमांटिक तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. एक तस्वीर में रश्मिका का पीछे से विजय को गले लगाना फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और लोग अब इस जोड़ी को शादी की तस्वीरों में देखने की बात कर रहे हैं.

Instagram
Babli Rautela

मुंबई: नए साल की शुरुआत में साउथ सिनेमा की सबसे चर्चित जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने रोम में न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों ने न सिर्फ फैंस का दिल जीत लिया है बल्कि दोनों की शादी की खबरों को भी और हवा दे दी है.

बुधवार को विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोम ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर कीं. शुरुआत की तस्वीरों में वह मशहूर स्मारकों के सामने पोज देते और ट्रेन में बैठे नजर आए. हालांकि असली ध्यान आखिरी दो तस्वीरों ने खींचा. इन तस्वीरों में एक लड़की विजय के साथ नजर आ रही है, जिसे फैंस रश्मिका मंदाना मान रहे हैं.

पीछे से गले लगते दिखाई दीं रश्मिका मंदाना

सबसे ज्यादा पसंद की जा रही तस्वीर में रश्मिका मंदाना विजय देवरकोंडा को पीछे से गले लगाती दिख रही हैं. इस पल में विजय की हंसी और रश्मिका की सादगी ने तस्वीर को बेहद खास बना दिया. यह कोई बड़ा स्टाइलिश पोज नहीं बल्कि एक सहज और निजी पल जैसा लगता है, यही वजह है कि फैंस इससे खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं.

तस्वीरों के साथ विजय देवरकोंडा ने एक भावुक न्यू ईयर मैसेज भी लिखा. उन्होंने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं और साथ बढ़ने अच्छी यादें बनाने और प्यार फैलाने की बात कही. इस पोस्ट के बाद कमेंट सेक्शन में फैंस की भीड़ लग गई.

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन

तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई. किसी ने इस पल को सबसे प्यारा बताया तो किसी ने विजय को रोमांटिक अवतार में देखकर खुशी जताई. कई फैंस ने साफ तौर पर लिखा कि वे इस जोड़ी को शादी की तस्वीरों में देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उन्हें इंडस्ट्री का सबसे खूबसूरत कपल भी कहा.

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की पहली मुलाकात साल 2018 में फिल्म गीता गोविंदम के सेट पर हुई थी. इस फिल्म में दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके बाद साल 2019 में डियर कॉमरेड में दोनों फिर साथ नजर आए और तभी से इनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं.