New Year 2026 New Year

शादी से पहले रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा का इटली में रोमांटिक न्यू ईयर सेलिब्रेशन! तस्वीरें हुई वायरल

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. नए साल 2026 की शुरुआत दोनों ने इटली के खूबसूरत शहर रोम में की है. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कभी ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स और फोटोज फैंस को साफ हिंट दे रही हैं कि वे साथ में छुट्टियां मना रहे हैं.

instagram
Antima Pal

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. नए साल 2026 की शुरुआत दोनों ने इटली के खूबसूरत शहर रोम में की है. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कभी ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स और फोटोज फैंस को साफ हिंट दे रही हैं कि वे साथ में छुट्टियां मना रहे हैं. कुछ दिनों पहले रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर रोम की तस्वीरें शेयर की थीं. इन फोटोज में वो शहर की ऐतिहासिक जगहों पर घूमती नजर आईं.

रश्मिका-विजय का इटली में रोमांटिक न्यू ईयर सेलिब्रेशन! 

कैप्शन में लिखा था "Rome so far..." तस्वीरों में रश्मिका दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखीं और विजय के भाई आनंद देवरकोंडा भी नजर आए. फैंस ने कमेंट्स में पूछा कि विजय कहां हैं? फिर विजय देवरकोंडा ने न्यू ईयर पर अपनी पोस्ट शेयर की. उन्होंने रोम से कई फोटोज डालीं, जिनमें वो कोलोसियम के सामने पोज देते दिखे. एक तस्वीर में किसी लड़की का सिर उनके कंधे पर था और दूसरी में कोई उन्हें पीछे से हग करता नजर आया. फैंस का मानना है कि वो रश्मिका ही हैं.

विजय ने कैप्शन में लिखा- "नए साल की शुभकामनाएं मेरे प्यारे दोस्तों. साथ मिलकर यादें बनाएं, प्यार फैलाएं." दोनों की पोस्ट्स में एक ही जगहें दिख रही हैं, जैसे कोलोसियम और अन्य टूरिस्ट स्पॉट्स. रश्मिका के वीडियोज में भी विजय की झलक मिली है, जैसे एक क्लिप में वो उन्हें डेजर्ट खिलाती दिखीं. फैंस इन पलों को देखकर काफी एक्साइटेड हैं.

फरवरी 2026 उदयपुर में कपल करेगा शादी?

दोनों की लव स्टोरी 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' फिल्मों से शुरू हुई थी. लंबे समय से डेटिंग की अफवाहें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर 2025 में दोनों ने प्राइवेट तरीके से सगाई कर ली थी. अब खबर है कि फरवरी 2026 में उदयपुर के एक शाही महल में उनकी शादी होगी. ये शादी भी फैमिली और करीबी दोस्तों के बीच ही होगी.

रिश्ते पर अभी तक नहीं लगाई मुहर

फैंस इन रोमांटिक पलों को देखकर कह रहे हैं कि शादी की तस्वीरें कब आएंगी? दोनों की केमिस्ट्री हमेशा से फैंस की फेवरेट रही है. रोम की ये छुट्टियां उनके लिए स्पेशल न्यू ईयर गिफ्ट जैसी हैं। उम्मीद है कि जल्द ही वो अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे.