'रणवीर सिंह ने खुद खरीदे करोड़ों के टिकट', 'धुरंधर' पर KRK के खुलासे से मचा बवाल!
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' आज सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री मार चुकी है. लेकिन रिलीज के ठीक पहले ही यह फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है. मशहूर फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर. खान, जिन्हें KRK के नाम से जाना जाता है, ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. चलिए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कहा है?
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' आज सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री मार चुकी है. लेकिन रिलीज के ठीक पहले ही यह फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है. मशहूर फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर. खान, जिन्हें KRK के नाम से जाना जाता है, ने एक चौंकाने वाला दावा किया है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि रणवीर ने अपनी ही फिल्म के टिकटों पर करोड़ों रुपये खर्च कर एक कृत्रिम ओपनिंग क्रिएट करने की कोशिश की है. यह दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है. KRK ने अपने एक्स अकाउंट पर एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर कीं.
'रणवीर सिंह ने खुद खरीदे करोड़ों के टिकट'
पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा कि रणवीर ने 'धुरंधर' की शानदार शुरुआत का ढोंग रचने के लिए कुछ करोड़ रुपये के टिकट खुद खरीदे. उनका कहना है कि गुरुवार शाम 5 बजे तक PVR-INOX चेन में केवल 70,500 टिकट बिके थे, लेकिन आधी रात 12 बजे तक यह संख्या अचानक 1,38,855 पर पहुंच गई. यानी महज सात घंटों में बिक्री दोगुनी हो गई, जो संदिग्ध लगती है.
तीसरी पोस्ट में KRK ने बॉलीवुड के बाकी सितारों पर तंज कसा, लिखा कि कल रात पूरी इंडस्ट्री ने फिल्म देखी, लेकिन सब चुप्पी साधे हैं. सबको सांप सूंघ गया लगता है,' यह उनकी आखिरी टिप्पणी थी, जो सोशल मीडिया पर मीम्स और रिएक्शन्स की बाढ़ ला रही है.'धुरंधर' एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है, जिसका निर्देशन 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फेम आदित्य धर ने किया है.
रणवीर इसमें एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका में हैं, जो पाकिस्तान में घुसकर खतरनाक मिशन पर निकलते हैं. फिल्म की स्टार कास्ट लाजवाब है – संजय दत्त विलेन के रूप में, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज सह-अभिनेताओं के साथ सारा अर्जुन लीड हीरोइन हैं. ट्रेलर और टाइटल ट्रैक 'गहरा हुआ' ने रिलीज से पहले ही धूम मचा दी थी. बजट करीब 280-300 करोड़ का होने के बावजूद, एडवांस बुकिंग ने उम्मीदें जगाईं.