menu-icon
India Daily

दिसंबर का महीना करेगा फुल एंटरटेन! रणवीर सिंह की 'धुरंधर' से लेकर धर्मेंद्र की 'इक्कीस' तक, बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाएंगी ये फिल्में

साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर इस बार फैंस के लिए काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. जी हां इस महीने में रणवीर सिंह की 'धुरंधर' से लेकर धर्मेंद्र की 'इक्कीस' तक कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. यहां देखिए पूरी लिस्ट...

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bollywood December Releases
Courtesy: x

मुंबई: साल 2025 खत्म होने वाला है और बॉलीवुड दिसंबर में कमाल कर रहा है. एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और इमोशनल ड्रामा की भरमार है. रणवीर सिंह की धुरंधर से लेकर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस तक, ये बड़ी फिल्में थिएटर्स में दस्तक देने को तैयार हैं. आइए जानते हैं इनकी रिलीज डेट्स और खास बातें...

सबसे पहले बात रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर 'धुरंधर' की. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है. रणवीर एक रॉ एजेंट का रोल कर रहे हैं, जो पाकिस्तान में घुसकर टेरर नेटवर्क को नेस्तनाबूद करता है. फिल्म रियल लाइफ इंसिडेंट्स पर बेस्ड है, जिसमें संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स हैं. 

दिसंबर का महीना करेगा फुल एंटरटेन!

ट्रेलर में रणवीर का फीयरस लुक और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन देखकर फैंस एक्साइटेड हैं. ये फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज हो सकती है, दूसरा पार्ट 2026 में आएगा. रणवीर की कमबैक फिल्म होने से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद है.

फिर आती है कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी'. क्रिसमस पर 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली ये फिल्म लव स्टोरी और फैमिली एंटरटेनर का मिक्स है. सुमेर विदवांस के डायरेक्शन में कार्तिक रेय और अनन्या रूमी बने हैं. धरम प्रोडक्शंस की ये मूवी न्यू ईयर ईव पर शिफ्ट हुई थी, लेकिन अब क्रिसमस पर फेस्टिव वाइब्स देगी. 

टीजर में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है, जो फैंस को हंसाने-रोलाने को तैयार है. अब कॉमेडी का तड़का लगाते हैं 'किस किसको प्यार करूं 2' से. कपिल शर्मा 10 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. 12 दिसंबर को रिलीज होने वाली ये सीक्वल ओरिजिनल फिल्म की तरह कन्फ्यूजन और हंसी से भरी है. 

बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाएंगी ये फिल्में

कपिल तीन अलग-अलग धर्मों की बीवियों से शादी कर लेते हैं, जो मस्ती का तूफान लाती है. मनजोत सिंह, निमृत अहलूवालिया जैसे नए चेहरे हैं. ट्रेलर में कपिल का डबल डोज ह्यूमर और लेट अरनी का कैमियो दिल जीत रहा है. फैमिली के साथ देखने लायक है.

संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' 19 दिसंबर को आएगी. ये कॉमेडी ड्रामा एक पिता की दूसरी शादी की स्टोरी है, जहां बेटा सब सेटअप करता है. सिंपल और इमोशनल टच के साथ हंसी का डोज मिलेगा. संजय का इनोसेंट रोल और महिमा की वापसी खास है.

आखिर में इमोशनल बायोपिक 'इक्कीस' है. 25 दिसंबर को रिलीज, जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू कर रहे हैं. वो 21 साल के शहीद आर्मी ऑफिसर अरुण खेतारपाल का रोल प्ले कर रहे हैं, जो PVC अवॉर्ड जीतने वाले सबसे युवा थे. धर्मेंद्र इसमें पिता के रोल में हैं, जो उनकी आखिरी फिल्म है.

बॉलीवुड का होगा गोल्डन मंथ 

जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी हैं. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में ये वॉर ड्रामा देशभक्ति और फैमिली बॉन्ड्स दिखाएगा. धर्मेंद्र की याद में ये और स्पेशल हो गई है. दिसंबर बॉलीवुड का गोल्डन मंथ साबित होगा. एक्शन से लेकर हार्ट टचिंग स्टोरीज तक, थिएटर्स में भीड़ जमा होगी.