Year Ender 2025

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' बनी भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म, इन बड़ी-बड़ी फिल्मों को दिखाया आईना!

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई थ्रिलर सिर्फ तीन हफ्तों से ज्यादा समय में भारत में 648 करोड़ रुपये नेट कमा चुकी है. इससे फिल्म ने शाहरुख खान की 'जवान' को पीछे छोड़ दिया है. अब 'धुरंधर' भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

x
Antima Pal

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई थ्रिलर सिर्फ तीन हफ्तों से ज्यादा समय में भारत में 648 करोड़ रुपये नेट कमा चुकी है. इससे फिल्म ने शाहरुख खान की 'जवान' को पीछे छोड़ दिया है. 

रणवीर की 'धुरंधर' बनी भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म

अब 'धुरंधर' भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी. इसमें रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे हैं. कहानी एक भारतीय जासूस की है जो पाकिस्तान में खतरनाक मिशन पर जाता है. दर्शकों ने रणवीर की एक्टिंग और फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की तारीफ की है.

इन बड़ी-बड़ी फिल्मों को दिखाया आईना!

शुक्रवार को अपने 22वें दिन फिल्म ने करीब 15 करोड़ रुपये कमाए. कुल कलेक्शन 648.50 करोड़ हो गया. इससे 'जवान' के 640 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले 'धुरंधर' ने विक्की कौशल की 'छावा' (601 करोड़) और 'स्त्री 2' (598 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया था. अब फिल्म 700 करोड़ की ओर बढ़ रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह जल्द ही 'पुष्पा 2' की हिंदी कमाई को भी चुनौती दे सकती है. 'धुरंधर' रणवीर सिंह की करियर की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है.

भारत में 500 करोड़ क्लब में शामिल अन्य बॉलीवुड फिल्में हैं:-

'एनिमल' - 553 करोड़

'गदर 2' - 525 करोड़

'पठान' - 543 करोड़

शाहरुख खान की 'पठान' ने यह क्लब शुरू किया था. इससे पहले आमिर खान की 'दंगल' ने लंबे समय तक रिकॉर्ड रखा था. 'धुरंधर' की सफलता ने बॉलीवुड के लिए नई उम्मीद जगाई है. रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर फैंस का शुक्रिया अदा किया है. फिल्म की कामयाबी से इंडस्ट्री में खुशी की लहर है. दर्शक थिएटर में इसका मजा ले रहे हैं और आने वाले दिनों में और रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है. यह साल बॉलीवुड के लिए शानदार रहा, जहां बड़ी फिल्में हिट हो रही हैं. 'धुरंधर' ने साबित कर दिया कि अच्छी कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से दर्शक थिएटर आते हैं.