New Year Party में दिखना है सबसे हटके! ट्राय करें नोरा फतेही के ये किलर लुक्स
Babli Rautela
2025/12/27 16:08:54 IST
गोल्डन लिक्विड गाउन
गोल्ड मेटैलिक या लिक्विड गाउन में नोरा गॉडेस जैसी लगती हैं. 2026 न्यू ईयर पार्टी में ये लुक आपको सबसे अलग पहचान दिलाएगा.
Credit: Pinterestब्लैक सीक्विन गाउन
ब्लैक शिमरी या सीक्विन ड्रेस में नोरा हमेशा किलर लगती हैं. स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली ब्लैक ड्रेस कर्व्स हाइलाइट करती है और पार्टी लाइट्स में कमाल की शाइन देती है.
Credit: Pinterestरेड बॉडीकॉन ड्रेस
न्यू ईयर नाइट पार्टी के लिए नोरा का फायरिंग रेड बॉडीकॉन ड्रेस परफेक्ट चॉइस. रेड लिप्स और हाई हील्स के साथ ये लुक आपको पार्टी की क्वीन बना देगा.
Credit: Pinterestव्हाइट स्पार्कल ड्रेस
हाउस पार्टी या कैजुअल सेलिब्रेशन के लिए नोरा का व्हाइट स्पार्कली या स्लिप ड्रेस बेस्ट. मिनिमल मेकअप के साथ ये लुक फ्रेश और सोफिस्टिकेटेड लगता है.
Credit: Pinterestएक्सेसरीज टिप्स
नोरा स्टाइल में स्टेटमेंट ईयररिंग्स, हाई हील्स और स्लीक हेयर जरूरी. बोल्ड मेकअप जैसे स्मोकी आईज या रेड लिप्स से लुक कंप्लीट करें.
Credit: Pinterestशिमर मेटैलिक ड्रेस
सिल्वर या ग्रीन शिमर ड्रेस ट्राय करें अगर आप इंस्टेंट ग्लैम चाहती हैं. नोरा का मेटैलिक लुक न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आइडियल, जो हर एंगल से स्टनिंग लगता है.
Credit: Pinterestनोरा का सीक्रेट
नोरा फतेही का हर आउटफिट कॉन्फिडेंस से और खास हो जाता है. न्यू ईयर पर इन लुक्स को अपने तरीके से कैरी करें और पार्टी में धमाल मचाएं.
Credit: Pinterestट्राई करें और चमकें
ये सभी लुक्स आसानी से उपलब्ध हैं. शिमर, मेटैलिक और बॉडीकॉन स्टाइल चुनकर 2026 की शुरुआत ग्लैमरस बनाएं.
Credit: Pinterest