IND Vs NZ

इस फिल्म के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगा धुरंधर 2 का टीजर, टिकट बुक है तो समय से पहले पहुंचे थिएटर

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की सुपरहिट फिल्म धुरंधर के सीक्वल का टीजर जल्द थिएटर्स में रिलीज होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक धुरंधर 2 का टीजर बॉर्डर 2 के साथ दिखाया जाएगा. ऐसे में टिकट बुक कर चुके दर्शकों को समय से थिएटर पहुंचने की सलाह दी जा रही है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: जियो स्टूडियोज अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर की सफलता को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. फिल्म का पहला पार्ट अभी भी सिनेमाघरों में मजबूती से टिका हुआ है और बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई कर चुका है. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म ने अब तक 1200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

अब मेकर्स ने इसी बज को बनाए रखते हुए धुरंधर 2 के प्रमोशन की प्लानिंग शुरू कर दी है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के पार्ट 2 का टीजर इसी महीने थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा.

बॉर्डर 2 के साथ रिलीज होगा टीजर

धुरंधर के बाद बॉर्डर 2 को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है. अनाउंसमेंट के बाद से ही यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. अब जब इसकी रिलीज में गिनती के दिन बाकी रह गए हैं तो खबर है कि जियो स्टूडियोज इसी फिल्म के साथ धुरंधर 2 का टीजर रिलीज करने जा रहा है.

इसका मतलब साफ है कि अगर आपने बॉर्डर 2 की टिकट बुक कर ली है तो आपको फिल्म शुरू होने से पहले ही थिएटर पहुंचना चाहिए. पूरी संभावना है कि फिल्म से पहले आपको धुरंधर 2 का धमाकेदार टीजर देखने को मिल जाए.

थिएटर ऑडियंस को साधने की रणनीति

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स का मकसद थिएटर में फिल्म देखने आने वाले दर्शकों के दिमाग में धुरंधर 2 की रिलीज डेट को मजबूती से बिठाना है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि टीजर में कुछ नए सीन्स दिखाए जाएंगे और साथ ही रिलीज डेट को हाईलाइट किया जाएगा.

धुरंधर 2 को सिनेमाघरों में ईद 2026 पर रिलीज करने की तैयारी है. मेकर्स चाहते हैं कि दर्शकों के जेहन में यह तारीख अभी से बैठ जाए ताकि फिल्म को ओपनिंग का जबरदस्त फायदा मिल सके.

देशभक्ति फिल्मों की लहर का फायदा

रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो स्टूडियोज इस समय देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों के बढ़ते क्रेज का पूरा फायदा उठाना चाहता है. बॉर्डर 2 जैसी फिल्म के साथ धुरंधर 2 का टीजर दिखाना एक सोची समझी रणनीति मानी जा रही है. इससे न सिर्फ धुरंधर 2 का बज और मजबूत होगा बल्कि दर्शकों में इसके लिए एक्साइटमेंट भी कई गुना बढ़ेगा.