Ranveer Allahbadia Post: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी लोगों के लिए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनके दिल में पाकिस्तानियों के लिए कोई नफरत नहीं है और अगर भारतीय लोग नफरत फैलाते हैं तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं. हालांकि, पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना शुरू हो गई.
रणवीर की पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद नेटिज़न्स ने उन्हें निशाने पर लिया. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'यह भारतीय सशस्त्र बलों का अपमान है. रणवीर को शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए.' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, "#ShameOnRanveer, ऐसा लगता है कि उनका पाकिस्तानी महिलाओं से कोई र न सुधरेगा.' कई यूजर्स ने उनकी मंशा पर सवाल उठाते हुए इसे पाखंड करार दिया. कुछ ने तो उनकी निजी जिंदगी को भी निशाना बनाया, जिससे विवाद और गहरा गया.
विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने एक वीडियो शेयर कर सफाई देने की कोशिश की. वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान की सेना और आईएसआई पर भारत में आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत पेश किए, जिसमें पकड़े गए आतंकवादियों का पाकिस्तानी मूल, जैश-ए-मोहम्मद के नेताओं के साथ पाकिस्तानी सेना के रिश्ते और पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान शामिल थे. उन्होंने भारतीय सेना को समर्थन देते हुए कहा कि भारत को सूचित और संयमित रुख अपनाना चाहिए.
रणवीर की पोस्ट ने कई सवाल खड़े किए हैं. आखिर उन्हें पाकिस्तानियों के लिए ऐसा नोट लिखने की प्रेरणा कहां से मिली? कुछ का मानना है कि यह उनके यूट्यूब कंटेंट का हिस्सा हो सकता है, जबकि दूसरों ने इसे उनकी छवि चमकाने की कोशिश मान रहे हैं. रणवीर पहले भी अपनी टिप्पणियों और कंटेंट को लेकर विवादों में रहे हैं, और इस घटना ने उनके आलोचकों को और हवा दी है. रणवीर अल्लाहबादिया ने भले ही पोस्ट डिलीट कर दी हो, लेकिन यह विवाद जल्द थमता नहीं दिख रहा. सोशल मीडिया पर उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.