Ranveer Allahbadia Podcast: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर अपने विवादित बयान के बाद कई हफ्तों तक विवादों में घिर रहे थे. अब रणवीर ने फिर से यूट्यूब पर वापसी की है. 31 मार्च को यूट्यूबर ने अपना पहला पॉडकास्ट शेयर किया है. चलिए जानते हैं कि रणवीर के शो में कौन गेस्ट बनकर आया है.
सोमवार को रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया पॉडकास्ट शेयर किया जिसमें वह बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद में घिरे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक महीने से अधिक समय बाद अपना पॉडकास्ट शेयर किया है.उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पॉडकास्ट का टीजर भी शेयर किया.
पॉडकास्ट में पालगा रिनपोछे हिंदी में कहते हैं 'मैं आपके द्वारा कई सालों से किए जा रहे काम के लिए आभारी हूं, जिससे इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाखों लोगों को लाभ हुआ है. कई ज्ञानी लोगों ने इंटरनेट, यूट्यूब, ऐप्स और स्पॉटिफाई के माध्यम से अपनी विशेषज्ञता दूसरों के साथ शेयर की है. मैं हमेशा प्रार्थना करूंगा कि आप यह महान काम करते रहें, लोगों को न केवल शिक्षा बल्कि प्रेरणा भी दें. साथ ही ज्ञान का प्रसार करते रहें. आजकल लोगों के पास ज्ञान तो बहुत है, लेकिन प्रेरणा की कमी है. इस बारे में आपका प्लेटफॉर्म बहुत मददगार रहा है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस अच्छे काम को जारी रखें.'
'मैंने कभी नहीं सोचा था...'
इस समय रणवीर ने उनसे अपनी मुलाकात के बारे में खुलकर बात की, जिसमें उन्होंने अपने लाइफ में हाल ही में आई चुनौतियों का जिक्र किया. रणवीर ने कहा 'हम अपनी लाइफ में दो बार मिल चुके हैं, सर और आप हमेशा ऐसे समय में आए हैं जब मैं मुश्किलों का सामना कर रहा था.आज मैं एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहा हूं जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उसका सामना करूंगा, इसलिए मैं बहुत आभारी हूं धवाद, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा.'