फिर एक्शन अवतार में लौंटी रानी मुखर्जी, 'मर्दानी 3' की होगी 'ओ रोमियो' से टक्कर, फिल्म की रिलीज डेट हुई अनाउंस

यशराज फिल्म्स ने रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका वाली 'मर्दानी 3' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है.

x
Antima Pal

मुंबई: यश राज फिल्म्स ने आखिरकार 'मर्दानी 3' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी आइकॉनिक भूमिका शिवानी शिवाजी रॉय में नजर आएंगी, जो देश की सबसे मजबूत और निडर महिला पुलिस अधिकारी हैं. यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे सफल सोलो फीमेल-लेड फ्रेंचाइजी है, जो पिछले 10 सालों से दर्शकों का दिल जीत रही है.

फिर एक्शन अवतार में लौंटी रानी मुखर्जी

यश राज फिल्म्स ने शनिवार को अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'वो रुकेंगी नहीं, जब तक सबको बचा न लें! #RaniMukerji वापस आई हैं निडर कोप शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में #Mardaani3 में. रेस्क्यू शुरू होगा सिनेमाघरों में आपके पास 30 जनवरी से.'

इस पोस्ट के साथ एक धमाकेदार पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें रानी मुखर्जी एक्शन मोड में दिख रही हैं. पहले यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे 30 जनवरी 2026 को आगे लाकर प्रीपोन कर दिया है. यह फैसला रणनीतिक है, क्योंकि जनवरी का महीना कंटेंट-बेस्ड फिल्मों के लिए अच्छा माना जाता है और रिपब्लिक डे के आसपास हॉलिडे फुटफॉल से फायदा मिल सकता है. मर्दानी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2014 में आई थी, जिसने ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर रोशनी डाली. 

'मर्दानी 3' की होगी 'ओ रोमियो' से टक्कर

दूसरी फिल्म 'मर्दानी 2' (2019) में एक साइकोपैथिक सीरियल रेपिस्ट की कहानी थी. अब तीसरे पार्ट में शिवानी शिवाजी रॉय देश भर से लापता लड़कियों को बचाने की रेस में हैं. यह एक ब्लडी, वायलेंट और ब्रूटल क्लैश होगा अच्छाई और बुराई के बीच. रानी मुखर्जी खुद कह चुकी हैं कि यह पार्ट सबसे डार्क, डेडली और ब्रूटल होगा. फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं और डायरेक्टर हैं अभिराज मिनावाला. रानी मुखर्जी के अलावा अन्य कलाकारों की जानकारी अभी नहीं आई है. यह फिल्म समाज की कड़वी सच्चाई को दिखाएगी और महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश देगी. 

'मर्दानी 3' से सामने आया रानी मुखर्जी का धांसू पोस्टर

रानी का यह इंटेंस और पावरफुल अवतार फैंस को पहले से ही एक्साइटेड कर रहा है. 'मर्दानी 3' का यह नया पोस्टर रिलीज डेट अनाउंसमेंट के साथ आया है, जो एक्शन से भरपूर लग रहा है. फैंस का कहना है कि रानी मुखर्जी की एक्टिंग और शिवानी का कैरेक्टर हर बार इंस्पायर करता है.