प्रियंका चाहर चौधरी के इन लुक्स पर हार बैठेंगे दिल; Photos


Antima Pal
10 Jan 2026

हर लुक्स में एक्ट्रेस लगती हैं कमाल

    जिनमें उनके एथनिक, मॉडर्न वेस्टर्न और कैज़ुअल लुक्स शामिल हैं.

फैंस को पसंद आता है हर एक स्टाइल

    जो अक्सर उनकी खूबसूरती और फैशन सेंस को दर्शाते हैं.

'नागिन 7' से चर्चा में एक्ट्रेस

    खासकर उनके नागिन 7 के लिए चर्चा में हैं, जहां वह अपनी सादगी और ग्लैमरस अवतार से फैंस का दिल जीत रही हैं.

साड़ी हो या वेस्टर्न हर लुक में ढाती हैं कहर

    चाहे वह साड़ी हो या वेस्टर्न वियर, उनके हर लुक में एक अलग आकर्षण होता है.

जयपुर में जन्मीं एक्ट्रेस

    प्रियंका चाहर चौधरी का जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ है.

मॉडलिंग और एक्टिंग से बनाई पहचान

    छोटी उम्र से ही उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

एक किरदार ने घर-घर में कर दिया मशहूर

    'उड़ारियां' में तेजो संधू का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई.

बहादुरी और सच्चाई ने लाखों दिल जीते

    बिग बॉस 16 में उनकी बहादुरी और सच्चाई ने लाखों दिल जीते.

'नागिन' के रोल में हर तरफ छाई

    अब नागिन 7 में वो एक रहस्यमयी और पावरफुल नागिन का रोल प्ले कर रही हैं.

More Stories