'ओह माय गॉड 3' में फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज, अक्षय कुमार पहली बार संग नजर आएंगी रानी मुखर्जी
नए साल की शुरुआत एक सुपर एक्साइटिंग न्यूज के साथ हुई है. नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी पॉपुलर फ्रैंचाइजी 'ओह माय गॉड 3' में शामिल हो गई हैं. सबसे खास बात यह है कि रानी पहली बार सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
मुंबई: बॉलीवुड फैंस के लिए नए साल की शुरुआत एक सुपर एक्साइटिंग न्यूज के साथ हुई है. नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी पॉपुलर फ्रैंचाइजी 'ओह माय गॉड 3' में शामिल हो गई हैं. सबसे खास बात यह है कि रानी पहली बार सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. 90 के दशक की ये दो बड़ी स्टार्स अब तक कभी साथ नहीं नजर आए थे और अब उनकी जोड़ी देखने का इंतजार फैंस को सालों से था.
'ओह माय गॉड 3' में फैंस के लिए सरप्राइज
पिंकविला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र ने बताया कि रानी की कास्टिंग हाल के समय की सबसे बड़ी कास्टिंग कूप में से एक है. 'ओह माय गॉड अक्षय कुमार की सबसे पसंदीदा फ्रैंचाइजी में से एक है और रानी मुखर्जी के आने से फिल्म और बड़ी हो गई है. उनकी मौजूदगी से कहानी में गहराई और नयापन आएगा.'
अक्षय कुमार पहली बार संग नजर आएंगी रानी मुखर्जी
सूत्र ने आगे कहा कि डायरेक्टर अमित राय ने एक ऐसी स्टोरी तैयार की है, जो पिछले पार्ट्स से ज्यादा बड़ी, रिलेवेंट और इम्पैक्टफुल है. अक्षय चाहते थे कि OMG 3 हर तरीके से बड़ा हो – स्टोरी, इमोशंस और परफॉर्मेंस में और रानी के जुड़ने से यह हो गया. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और मिड-2026 तक फ्लोर पर जाने की उम्मीद है. मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही आने वाला है.
पावरफुल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं एक्ट्रेस
'ओह माय गॉड' सीरीज हमेशा से सोशल इश्यूज पर ह्यूमर और इमोशंस के साथ बात करती आई है. पहली फिल्म में परेश रावल ने भगवान पर केस किया था और अक्षय ने कृष्ण का रोल प्ले किया. OMG 2 में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम के साथ सेक्स एजुकेशन जैसे टॉपिक पर बात हुई, जिसमें अक्षय शिव के दूत बने थे. अब तीसरे पार्ट में रानी की एंट्री से फिल्म और मजबूत हो गई है. रानी मुखर्जी अपनी पावरफुल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. 'ब्लैक', 'मर्दानी', 'हिचकी' और 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' जैसी फिल्मों से उन्होंने साबित किया है कि वे किसी भी रोल में जान डाल देती हैं.