Randhir Kapoor and Babita: 35 साल बाद फिर साथ आए रणधीर कपूर और बबीता, करिश्मा -करीना कपूर ने यूं जताई खुशी
रणधीर कपूर और बबीता ने 1971 में शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद ही उनके बीच मतभेद होने लगे. 1988 में दोनों अलग हो गए, हालांकि उन्होंने तलाक नहीं लिया. इस दौरान बबीता अपनी बेटियों करीना और करिश्मा के साथ रहने लगीं, जबकि रणधीर अलग रहते थे. दोनों ने अपने बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ी और हमेशा एक-दूसरे का सम्मान किया.
Randhir Kapoor and Babita Relationship: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने माता-पिता रणधीर कपूर और बबीता कपूर के रिश्ते को लेकर एक खूबसूरत खुलासा किया है. करीना ने बताया कि कई सालों तक अलग रहने के बाद उनके माता-पिता ने अब बुढ़ापे को एक साथ बिताने का फैसला किया है. यह खबर फैंस के लिए एक सुखद आश्चर्य लेकर आई है, क्योंकि रणधीर और बबीता का रिश्ता लंबे समय से चर्चा में रहा है.
लंबे समय तक रहे अलग
रणधीर कपूर और बबीता ने 1971 में शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद ही उनके बीच मतभेद होने लगे. 1988 में दोनों अलग हो गए, हालांकि उन्होंने तलाक नहीं लिया. इस दौरान बबीता अपनी बेटियों करीना और करिश्मा के साथ रहने लगीं, जबकि रणधीर अलग रहते थे. दोनों ने अपने बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ी और हमेशा एक-दूसरे का सम्मान किया. करीना ने कई मौकों पर कहा कि उनके माता-पिता के बीच भले ही दूरी थी, लेकिन प्यार और सम्मान हमेशा बना रहा.
एक साथ बिताएंगे बुढ़ापा
हाल ही में एक इवेंट में करीना ने बताया कि रणधीर और बबीता ने अब एक-दूसरे के साथ समय बिताने का फैसला किया है. करीना ने कहा, 'मम्मी और पापा ने फैसला किया है कि वे अपने बुढ़ापे को एक साथ, हाथ में हाथ डाले बिताएंगे. यह हमारे लिए बहुत खास है.' करीना ने यह भी बताया कि उनके माता-पिता अब एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताते हैं और पुरानी यादों को ताजा करते हैं.
फैंस हुए भावुक
करीना के इस खुलासे ने फैंस को भावुक कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग रणधीर और बबीता की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'यह सुनकर बहुत अच्छा लगा. प्यार का असली मतलब यही है.' रणधीर और बबीता 70 और 60 के दशक की मशहूर जोड़ी रहे हैं और उनकी फिल्में आज भी दर्शकों को पसंद हैं.
और पढ़ें
- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: 'गुम है किसी के प्यार में' बंद होने की पुष्टि, भाविका शर्मा-परम सिंह ने की आखिरी एपिसोड की शूटिंग
- जवान दिखने के चक्कर में शेफाली से पहले इस हसीना की हुई थी दर्दनाक मौत!
- Silaa First Look: 'सनम तेरी कसम' के बाद 'सिला' से हर्षवर्धन राणे का धांसू कमबैक, रोमांटिक फिल्म का फर्स्ट लुक आउट