Year Ender 2025

Ranbir Kapoor New Look: रणबीर कपूर का नया लुक हुआ वायरल! ‘लव एंड वॉर’ के सेट से फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज

Ranbir Kapoor New Look: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और विक्की कौशल की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग के दौरान रणबीर का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बढ़ी हुई दाढ़ी और कैज़ुअल अंदाज में रणबीर ने फैंस को रोमांचित कर दिया है.

Social Media
Babli Rautela

Ranbir Kapoor New Look: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और विक्की कौशल इस समय संजय लीला भंसाली की मोस्टअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश में फिल्म के अगले शेड्यूल के दौरान सेट से रणबीर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसने उनके फैंस में उत्साह की लहर दौड़ा दी है.

वायरल तस्वीर में रणबीर कपूर अपनी वैनिटी वैन के बाहर एक व्यक्ति के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं. वह आरामदायक कैजुअल कपड़ों में बेहद आकर्षक लग रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी ने खींचा है. रणबीर, जो पहले इस रेट्रो रोमांटिक ड्रामा के लिए केवल मूंछों वाले लुक में दिखाई दे रहे थे, अब अगले शेड्यूल के लिए अपना नया लुक अपनाते नजर आए. फैंस का कहना है कि उनका यह बदलाव फिल्म में उनके किरदार के अलग रंग और अंदाज को दर्शाता है.

लव एंड वॉर के बारे में

'लव एंड वॉर' में आलिया भट्ट भी अहम किरदार में हैं. यह फिल्म संजय लीला भंसाली की डायरेक्टेड एक भव्य प्रोजेक्ट है. मध्य प्रदेश के शेड्यूल के बाद, टीम अक्टूबर में इटली में अगले शूटिंग चरण के लिए रवाना होगी. फिल्म की कहानी युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और दो सैन्य अधिकारियों के बीच भावुक प्रेम त्रिकोण को दर्शाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर और विक्की के किरदार एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी प्रतिद्वंद्विता में दिखाई देंगे. भंसाली पहले ही कुछ हाई-वोल्टेज टकराव वाले दृश्य शूट कर चुके हैं.

Ranbir Kapoor New Look Social Media

कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म राज कपूर, वैजयंतीमाला और राजेंद्र कुमार की क्लासिक फिल्म संगम से प्रेरित है. वहीं, कुछ ऑनलाइन यूजर्स इसे बेन एफ्लेक की पर्ल हार्बर से जोड़कर तुलना कर रहे हैं. हालांकि, फिल्ममेकर ने अभी तक फिल्म का पहला पोस्टर या टीजर जारी नहीं किया है.

बॉक्स ऑफिस और रिलीज

फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है और इसे साल की सबसे बड़ी बॉक्स-ऑफिस क्लैश में से एक माना जा रहा है. इसके सीधा मुकाबला यश की मोस्टअवेटेड अखिल भारतीय फिल्म टॉक्सिक से होगा. फैंस की उम्मीदें इस फिल्म से काफी ऊंची हैं, खासकर रणबीर के नए लुक और संजय लीला भंसाली के भव्य डायरेक्शन को देखते हुए.