menu-icon
India Daily

जापान में धमाल मचाने आ रही 'एनिमल'! क्या 'धुरंधर' को टक्कर दे पाएगी रणबीर कपूर की फिल्म? जानें

'एनिमल' अब जापान के सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म भारत में रिलीज होने के दो साल बाद जापान में 13 फरवरी 2026 को आएगी. मेकर्स ने जापानी पोस्टर शेयर करके इसकी आधिकारिक घोषणा की है.

antima
Edited By: Antima Pal
जापान में धमाल मचाने आ रही 'एनिमल'! क्या 'धुरंधर' को टक्कर दे पाएगी रणबीर कपूर की फिल्म? जानें
Courtesy: x

मुंबई: रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' अब जापान के सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म भारत में रिलीज होने के दो साल बाद जापान में 13 फरवरी 2026 को आएगी. मेकर्स ने जापानी पोस्टर शेयर करके इसकी आधिकारिक घोषणा की है. पोस्टर पर लिखा है कि यह सबसे ज्यादा चर्चित और विवादास्पद सिनेमैटिक एक्सपीरियंस जापान पहुंच रहा है.

'एनिमल' में रणबीर कपूर ने एक कॉम्प्लेक्स किरदार निभाया था, जो अपने पिता से बदला लेने की राह पर चलता है. फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे सितारे हैं. भारत में रिलीज होने पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इसने देश में करीब 554 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड 915 करोड़ रुपये की कमाई की. यह सबसे ज्यादा कमाने वाली A-रेटेड भारतीय फिल्म बनी.

जापान में धमाल मचाने आ रही 'एनिमल'! 

फिल्म की इंटेंस स्टोरी, एक्शन सीक्वेंस और रणबीर की परफॉर्मेंस की वजह से यह काफी डिबेट हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा बरकरार रहा. अब जापान रिलीज की खबर से फैंस काफी एक्साइटेड हैं. जापान में भारतीय फिल्मों का क्रेज बढ़ रहा है. पहले आरआरआर ने वहां 150 करोड़ से ज्यादा कमाए थे, जबकि केजीएफ 2 ने 70 करोड़ के करीब बिजनेस किया. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'एनिमल' की बोल्ड स्टोरी और विजुअल्स जापानी दर्शकों को पसंद आ सकते हैं. 

अगर फिल्म वहां अच्छा परफॉर्म करती है, तो यह आसानी से 1000 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है. इसी बीच रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है. यह फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है और 'एनिमल' के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने वाली है. 'धुरंधर' की सफलता के ठीक बाद 'एनिमल' की जापान रिलीज की अनाउंसमेंट ने फैंस के बीच नई बहस छेड़ दी है. दोनों फिल्में अलग जॉनर की हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस रेस में कड़ी टक्कर दिख रही है.