menu-icon
India Daily

Ramayana: 32 साल बाद फिर थिएटर में गुंजेगा 'जय श्री राम', फरहान अख्तर ने बता दी एनिमेटेड फिल्म की रिलीज डेट

फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की है कि मोस्ट अवेटेड एनिमेटेड फिल्म की रिलीज को 18 अक्टूबर 2024 से बढ़ाकर 24 जनवरी 2025 कर दिया गया है. इस फिल्म को कोइची सासाकी और राम मोहन ने डायरेक्ट किया है

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ramayana
Courtesy: Social Media

Ramayana: पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी फिल्म 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' की रिलीज डेट आ गई है. फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की है कि मोस्ट अवेटेड एनिमेटेड फिल्म की रिलीज को 18 अक्टूबर 2024 से बढ़ाकर 24 जनवरी 2025 कर दिया गया है. इस फिल्म को कोइची सासाकी और राम मोहन ने डायरेक्ट किया है, और यह वाल्मीकि की महाकाव्य रामायण पर आधारित है.

बाहुबली, बजरंगी भाईजान और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी स्क्रिप्ट के लिए जानने वाले विजयेंद्र प्रसाद को इस फिल्म के नवीनतम संस्करण की जिम्मेदारी दी गई है. मेकर्स इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह फिल्म समकालीन दर्शकों को पसंद आए, जबकि रामायण की मूल भावना और सार भी बरकरार रहे.

जापान-भारत के सहयोग का अनोखा परिणाम

'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' भारत और जापान के बीच सांस्कृतिक सहयोग का परिणाम है. यह फिल्म पहली बार 1992 में रिलीज हुई थी और इसे राम मोहन और युगो साको ने मिलकर बनाया था. यह प्रोजेक्ट दोनों देशों की एनिमेशन शैलियों का बेहतरीन मिश्रण है.

फिल्म को पूरी तरह से पारंपरिक हाथ से बनाए गए एनिमेशन तकनीक से तैयार किया गया है. इसमें कहानी कहने के भारतीय पौराणिक तत्वों को पूरी तरह से जीवंत किया गया है. यह फिल्म अपने आकर्षण सीन और रामायण की पौराणिकता के लिए सच्चे रहने के लिए जानी जाती है.

अलग अलग भाषाओं में होगी रिलीज

'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी. इसे खासतौर पर अलग अलग क्षेत्रों और दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

इस फिल्म का वितरण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है. यह फिल्म आधुनिक तकनीक और रचनात्मकता के साथ भारतीय पौराणिक कथाओं को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की कोशिश है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फरहान अख्तर ने कहा, 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पौराणिक विरासत को आधुनिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने की कोशिश है. हमें विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने में सफल होगी.' फिल्म के फैंस के लिए यह पोस्टप निराशाजनक हो सकता है, लेकिन यह अतिरिक्त समय फिल्म को और अधिक परिपूर्ण बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 24 जनवरी 2025 को इस महाकाव्य एनिमेटेड फिल्म का इंतजार रहेगा.