Ram Kapoor Series Mistry: सेक्स पोजीशन का जिक्र, भद्दी और यौन टिप्पणियां कर फंसे राम कपूर, एक्टर के खिलाफ लिया गया ये एक्शन!
'मिस्त्री' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान राम कपूर ने कथित तौर पर ऐसी टिप्पणियां कीं, जिनसे वहां मौजूद लोग असहज हो गए. एक पत्रकार ने बताया कि राम ने काम के दबाव की बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है जैसे मेरा सामूहिक बलात्कार हो रहा हो.' इसके अलावा उन्होंने एक महिला कर्मचारी के कपड़ों पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'ये कपड़े ध्यान भटकाने वाले हैं.'

Ram Kapoor Series Mistry: टीवी और बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राम कपूर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'मिस्त्री' को लेकर चर्चा में थे, लेकिन अब वह एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. 27 जून 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली इस सीरीज के प्रमोशन से राम कपूर को बाहर कर दिया गया है. उन पर मीडिया इवेंट के दौरान यौन और आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगा है, जिसके बाद जियो हॉटस्टार ने सख्त कदम उठाया है.
सेक्स पोजीशन का जिक्र, भद्दी और यौन टिप्पणियां कर फंसे राम कपूर
19 जून को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट जुहू में 'मिस्त्री' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान राम कपूर ने कथित तौर पर ऐसी टिप्पणियां कीं, जिनसे वहां मौजूद लोग असहज हो गए. एक पत्रकार ने बताया कि राम ने काम के दबाव की बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है जैसे मेरा सामूहिक बलात्कार हो रहा हो.' इसके अलावा उन्होंने एक महिला कर्मचारी के कपड़ों पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'ये कपड़े ध्यान भटकाने वाले हैं.' इतना ही नहीं राम ने एक पुरुष सहकर्मी से मजाक में कहा कि उनकी मां को सिरदर्द का बहाना करना चाहिए था ताकि उनका जन्म न होता.
सोशल मीडिया पर इस घटना ने तूल पकड़ लिया है. कुछ लोग राम की टिप्पणियों की निंदा कर रहे हैं, तो कुछ उनके अभिनय की तारीफ करते हुए इसे एक गलतफहमी बता रहे हैं. अब यह देखना बाकी है कि यह विवाद 'मिस्त्री' की रिलीज और राम कपूर की छवि पर कितना असर डालता है.
Also Read
- बीवी और बहू ऐश्वर्या राय की कभी पब्लिक में तारीफ क्यों नहीं करते अमिताभ बच्चन? बिग बी ने दिया जवाब
- Panchayat 4 X Review: 'पंचायत' सीजन 4 हुआ रिलीज, चुनावी जंग मजेदार लेकिन... इस बार लोगों को वेब सीरीज में इस चीज की खली कमी!
- Diljit Dosanjh Cryptic Post: 'सरदार जी 3' की ट्रोलिंग के बीच दिलजीत दोसांझ ने क्रिप्टिक पोस्ट से किया हैरान, जानें क्या कहा?