IND Vs SA

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, बहन से राखी बंधवाते हुए शेयर की खास फोटो

9 अगस्त 2025 को भारत में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को सेलिब्रेट करता है, जो प्यार, विश्वास और एक-दूसरे की रक्षा का प्रतीक है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारों तक, हर कोई इस खास दिन को अपने अंदाज में मना रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी बहन अल्का के साथ एक भावुक तस्वीर और संदेश शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया.

social media
Antima Pal

Raksha Bandhan 2025: 9 अगस्त 2025 को भारत में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को सेलिब्रेट करता है, जो प्यार, विश्वास और एक-दूसरे की रक्षा का प्रतीक है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारों तक, हर कोई इस खास दिन को अपने अंदाज में मना रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी बहन अल्का के साथ एक भावुक तस्वीर और संदेश शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया.

रक्षाबंधन पर इमोशनल हुए अक्षय कुमार

अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह और उनकी बहन अल्का राखी के रस्म को निभाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में अल्का, अक्षय की कलाई पर राखी बांध रही हैं और अक्षय अपनी आंखें बंद किए हुए हैं. इस तस्वीर के साथ अक्षय ने लिखा, 'आंखें बंद करूं तो मां दिखती है और आंखें खोलूं तो तेरी मुस्कान. लव यू, अल्का. हैप्पी राखी!'

अक्षय और उनकी बहन अल्का का रिश्ता हमेशा से खास रहा है. हर साल रक्षाबंधन पर अक्षय अपनी बहन के लिए कुछ खास करते हैं और अपने फैंस के साथ इस पल को शेयर करते हैं. इस बार भी उनकी यह पोस्ट फैंस के बीच खूब वायरल हो रही है. एक फैन ने कमेंट किया, 'भाई-बहन का प्यार अमर है', जबकि दूसरे ने मजाक में पूछा, 'अक्की सर ने इस बार राखी पर क्या गिफ्ट दिया होगा?' बाकी अक्षय कुमार की इन फोटोज पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

150 से अधिक फिल्मों में किया काम

बता दें कि अक्षय कुमार, जिन्हें बॉलीवुड का 'खिलाड़ी' कहा जाता है, ने अपने करियर में 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्में एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और सामाजिक संदेशों से भरपूर होती हैं. बॉक्स ऑफिस पर भले ही एक्टर की फिल्में फ्लॉप हो रही हो लेकिन आज भी उनके फैंस कम नहीं हुए है.