Rakesh Roshan Birthday: आखिर क्यों जिंदगीभर गंजे रहे ऋतिक के पापा राकेश रोशन? छिपी है एक हैरान करने वाली वजह!
Rakesh Roshan Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और एक्टर राकेश रोशन 6 सितंबर को अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन न सिर्फ अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए बल्कि अपने गंजे सिर और फिल्मों के नाम में ‘के’ अक्षर के इस्तेमाल की खास आदत के लिए भी मशहूर हैं.
Rakesh Roshan Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राकेश रोशन 6 सितंबर को अपना 76वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले राकेश रोशन न सिर्फ अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए बल्कि अपनी अनोखी आदतों के लिए भी चर्चा में रहते हैं. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.
राकेश रोशन का गंजा सिर उनकी पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन इसके पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है. दरअसल, बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म रिलीज होने जा रही थी. उस समय उन्होंने मन्नत मांगी थी कि अगर फिल्म हिट होगी तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे. फिल्म सफल रही और उन्होंने वादा निभाते हुए सिर के बाल हटा दिए. राकेश रोशन ने बाद में खुद कहा था, 'मैंने कसम खाई थी कि जिंदगीभर गंजा ही रहूंगा.' इसी वजह से उन्होंने आगे कभी बाल नहीं रखे और यह उनका सिग्नेचर स्टाइल बन गया.
‘के’ अक्षर से क्यों रखते हैं फिल्मों के नाम?
राकेश रोशन की फिल्मों में एक और खास बात है — उनकी लगभग सभी फिल्मों के नाम ‘के’ अक्षर से शुरू होते हैं. कृष, कोई मिल गया, खून भरी मांग, करण अर्जुन, कहो ना प्यार है, कोयला और किंग अंकल जैसी सुपरहिट फिल्मों का नाम इसी पैटर्न पर रखा गया. इसका कारण किसी ज्योतिषीय टोटके से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह एक फैन का सुझाव था. एक बार उनके फैन ने उन्हें चिट्ठी लिखकर कहा कि वह अपनी फिल्मों का नाम ‘के’ अक्षर से रखें.
जब फ्लॉप हुई ‘भगवान दादा’
शुरुआत में राकेश रोशन ने इस सुझाव को गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने 1986 में फिल्म भगवान दादा बनाई, लेकिन यह बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके बाद उन्होंने अपनी अगली फिल्म का नाम खुदगर्ज रखा, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. तब से राकेश रोशन ने यह पैटर्न कभी नहीं बदला और उनकी ज्यादातर फिल्में ‘के’ अक्षर से ही शुरू हुईं.
हर साल की तरह राकेश रोशन अपना जन्मदिन परिवार के साथ ही मना रहे हैं. बेटा ऋतिक रोशन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए खास पोस्ट शेयर करते हैं. फैंस भी इस मौके पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनकी फिल्मों और योगदान को याद करते हैं.
और पढ़ें
- Chandra Grahan 2025: करियर में समस्या, स्वास्थ्य का रखना होगा ख्याल, 6 महीने तक चंद्र ग्रहण का प्रभाव, इन राशियों पर मंडराएगा संकट!
- भारत को चीन के हाथ खोने वाली टिप्पणी पर ट्रंप के बदले सुर, अब दे डाला ये बयान
- Bengaluru Auto Driver Viral: बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर की अनोखी क्रिएटिविटी, अपने सीट को बनाया गेमिंग चेयर, सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल