menu-icon
India Daily

Rajinikanth ने छुए CM योगी आदित्यनाथ के पैर, साथ देखी फिल्म 'जेलर', सामने आया वीडियो

Rajinikanth Touches CM Yogi Feet: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. इस दौरान एक्टर ने उनके पैर भी छुए.

Srishti Srivastava
Edited By: Srishti Srivastava
Rajinikanth ने छुए CM योगी आदित्यनाथ के पैर, साथ देखी फिल्म 'जेलर', सामने आया वीडियो

नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म जेलर को लेकर चर्चा में हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में एक्टर शनिवार, 19 अगस्त को लखनऊ पहुंचे. लखनऊ पहुंचते ही उनकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हुई. सीएम से मिलते ही रजनीकांत ने उनके पैर छू लिए. एक्टर के इस व्यवहार की अब हर तरफ तारीफ हो रही है. वहीं इसकी तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. 

 

यह भी पढ़ें- कौन भूल सकता है वो धमाका जिसमें हुई थी पूर्व PM राजीव गांधी की मौत, जानें उस हादसे की इनसाइड स्टोरी


पैर छूकर लिया आशीर्वाद
न्यूज एजेंसी ANI ने ट्विटर हैंडल पर रजनीकांत और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रजनीकांत गाड़ी से उतरते ही हाथ जोड़कर सीएम योगी की तरफ बढ़ते हैं और पैर छूकर उनके आशीर्वाद लेते हैं. इसके बाद सीएम भी एक्टर को बुके देकर उनका वेलकम करते हैं. बता दें कि सीएम योगी और रजनीकांत ने साथ मिलकर फिल्म 'जेलर' भी देखी है.

यह भी पढ़ें- अगर किशमिश और चना साथ में भिगोकर खाते हैं तो ये खबर आपके लिए है, खाने से पहले जान लें इसके ये फायदे...

फिल्म 'जेलर' का जलवा
10 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में रजनीकांत के अलावा विनायकन, राम्या कृष्णनन, वसंत रवि, सुनील, योगी बाबू सहित कई स्टार्स मौजूद हैं. तमिल, तेलुगू और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 8 दिनों में 235.65 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर भी ली है.