Rajinikanth-Coolie: सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म कुली का ट्रेलर शनिवार को एक समारोह में लॉन्च किया गया है. लोकेश कनगराज की डायरेक्टेड इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रजनीकांत ने अपने जीवन के शुरुआती दिनों को याद किया, जब वे फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले कुली का काम करते थे. इस मौके पर उन्होंने एक निजी और भावुक किस्सा साझा किया, जिसने दर्शकों का दिल छू लिया.
रजनीकांत ने बताया कि कुली के रूप में काम करने के दौरान एक घटना ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया था. उन्होंने कहा, 'एक दिन, किसी ने मुझे अपने टेंपो में सामान लादने के लिए बुलाया और 2 रुपये दिए. उसकी आवाज जानी-पहचानी लगी. मुझे एहसास हुआ कि वह मेरा कॉलेज का दोस्त था, जिसका मैं कभी मजाक उड़ाया करता था. उसने कहा, ‘तुम उस जमाने में बहुत घमंडी हुआ करते थे,’ और मेरे काम का मजाक उड़ाया. जिंदगी में पहली बार मैं टूट गया और रो पड़ा.' इस किस्से ने न केवल उनकी सादगी को उजागर किया, बल्कि उनके संघर्षों को भी सामने लाया.
ट्रेलर लॉन्च के दौरान रजनीकांत ने फिल्म डायरेक्टर लोकेश कनगराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'कुली का असली हीरो कोई और नहीं, बल्कि लोकेश कनगराज हैं. सबसे सफल व्यावसायिक डायरेक्टरों में से एक ने मेरे साथ मिलकर एक शानदार फिल्म बनाई है. उन्होंने एक बेहतरीन स्टार कास्ट को एक साथ लाकर धमाल मचा दिया है.' कुली में रजनीकांत के साथ आमिर खान, नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज और श्रुति हासन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित कुली का ट्रेलर अपराध और तस्करी की दुनिया की एक रोमांचक झलक पेश करता है. इसमें रजनीकांत एक उम्रदराज तस्कर की प्रभावशाली भूमिका में नजर आते हैं, जबकि नागार्जुन और श्रुति हासन के किरदारों की संक्षिप्त झलक भी दिखाई गई है. हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'पावरहाउस', जिसे अनिरुद्ध ने कंपोज किया है, फैंस के बीच पहले ही हिट हो चुका है. गाने के लिरिकल वीडियो ने रजनीकांत की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है.
कुली को सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के स्टंट को अंबरीव ने कोरियोग्राफ किया है, जबकि छायांकन गिरीश गंगाधरन का है. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कुली का ट्रेलर लॉन्च एक स्टार-स्टडेड इवेंट ‘कुली अनलीश्ड’ में हुआ, जिसने फैंस के बीच उत्साह को और बढ़ा दिया.