Rajat Bedi Daughter: करीना और ऐश्वर्या से बेटी वीरा की तुलना होने पर परेशान हुए रजत बेदी? हाथ जोड़कर लोगों से कर दी ये अपील
रजत बेदी हाल ही में अपनी वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर पर अपने बेटे और बेटी वीरा बेदी के साथ नजर आए. इस इवेंट में उनकी बेटी वीरा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सोशल मीडिया पर वीरा की तुलना बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों करीना कपूर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन से की जाने लगी. लेकिन रजत बेदी ने इस तुलना पर अपनी नाराजगी जताते हुए फैंस से भावुक अपील की है.
Rajat Bedi Daughter: बॉलीवुड अभिनेता रजत बेदी हाल ही में अपनी वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर पर अपने बेटे और बेटी वीरा बेदी के साथ नजर आए. इस इवेंट में उनकी बेटी वीरा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सोशल मीडिया पर वीरा की तुलना बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों करीना कपूर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन से की जाने लगी. लेकिन रजत बेदी ने इस तुलना पर अपनी नाराजगी जताते हुए फैंस से भावुक अपील की है कि उनकी बेटी की तुलना इन अभिनेत्रियों से न करें.
एक इंटरव्यू में रजत बेदी ने एक कमेंट के बारे में बात की, जिसमें कहा गया था, 'वीरा बेदी 18 साल की हैं और वह 10 करीना कपूर और 20 ऐश्वर्या को को नाश्ते में ही खा सकती हैं.' इस पर अपना रिएक्शन देते हुए राजत ने हाथ जोड़कर कहा, 'नहीं, नहीं, प्लीज, प्लीज. मेरी बेटी बहुत मासूम है. मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि इस तरह के बयान न दें. हमें बहुत खुशी है कि आपका प्यार मिल रहा है, लेकिन ऐसी तुलना न करें.'
करीना और ऐश्वर्या से बेटी वीरा की तुलना होने पर परेशान हुए रजत बेदी?
उन्होंने आगे कहा, 'करीना और ऐश्वर्या हमारी इंडस्ट्री की बहुत बड़ी हस्तियां हैं. मेरी बेटी अभी छोटी है. कृपया उसे प्यार और सम्मान दें. वह अभी 18 साल की है, कॉलेज में पढ़ रही है. उसे समझ नहीं आ रहा कि यह सब क्या हो रहा है. वह मेरे साथ सिर्फ रेड कार्पेट पर आई थी और मीडिया ने उसे इतना हाइलाइट कर दिया.'
आर्यन खान ने किया 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को डायरेक्ट
रजत बेदी ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के साथ अभिनय में वापसी की है, जिसे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज का प्रीमियर चर्चा में रहा, लेकिन वीरा की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.
और पढ़ें
- Ikkis First Look: शहीद अरुण क्षेत्रपाल के रोल में छाए अगस्त्य नंदा, बिग बी के नाती की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' का फर्स्ट लुक आउट
- Amitabh Bachchan Joins Labubu Trend: अमिताभ बच्चन भी हुए 'लबूबू' डॉल के दीवाने? कार में दिखाई गुड़िया की झलक, वायरल हुआ वीडियो
- Sreeleela New Look: बॉबी देओल के खूंखार लुक के बाद रिवील हुआ श्रीलीला का धांसू लुक, एजेंट मिर्ची के किरदार में एक्ट्रेस का पोस्टर आउट