Raj Kundra: स्टेज पर रो पड़े राज कुंद्रा! पंजाब बाढ़ से जोड़ी अपनी जिंदगी की दर्दनाक कहानी, वीडियो वायरल
Raj Kundra: फिल्म 'मेहर' के प्रमोशन के दौरान राज कुंद्रा भावुक हो गए और पंजाब बाढ़ संकट से अपने संघर्षों की तुलना करते हुए कहा, 'जिंदगी में मैं बहुत बार गिरा हूं, टूटा हूं, पर खत्म नहीं हुआ... पंजाब भी ऐसा ही है.' उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Raj Kundra: बिजनेसमैन से एक्टर बने राज कुंद्रा हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'मेहर' के प्रमोशन इवेंट में भावुक हो गए हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने अपने निजी संघर्षों और पंजाब में आई भीषण बाढ़ की स्थिति की तुलना करते हुए अपने जज्बात साझा किए. इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. एक वायरल वीडियो में राज हाथ जोड़कर पंजाबी में कहते नजर आते हैं, 'जिंदगी में मैं बहुत बार गिरा हूं, टूटा हूं, पर खत्म नहीं हुआ... पंजाब भी ऐसा ही है, हम गिरेंगे, टूटेंगे... पर खत्म नहीं होंगे... सबको प्यार देने के लिए धन्यवाद.'
उनके इस बयान ने वहां मौजूद दर्शकों को भावुक कर दिया और इंटरनेट पर भी लोग उनकी संवेदनशीलता की सराहना कर रहे हैं.
'मेहर' से पंजाबी सिनेमा में डेब्यू
राज कुंद्रा पंजाबी फिल्मों में अपने डेब्यू 'मेहर' के जरिए कर रहे हैं. फिल्म को राकेश मेहता ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसमें उनकी पत्नी गीता बसरा भी अहम किरदार में दिखाई देंगी. गीता लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं. फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खास बात यह है कि राज ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि फिल्म की पहले दिन की विश्वव्यापी कमाई पंजाब बाढ़ पीड़ितों को दान की जाएगी.
बीते विवादों पर भी रहे सुर्खियों में
राज कुंद्रा बीते कुछ सालों से कई विवादों में घिरे रहे हैं. हाल ही में मुंबई पुलिस ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में राज और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है. इसके बावजूद, राज अपनी नई फिल्म और समाजसेवी कदमों के जरिए सकारात्मक छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके इस बयान को लेकर बहस छिड़ गई है. जहां एक ओर लोग उनकी भावुकता और पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए किए गए ऐलान की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके पुराने विवादों को याद दिलाकर आलोचना भी कर रहे हैं.
और पढ़ें
- जयपुर का रेस्टोरेंट बना जंग का मैदान, ग्राहकों और स्टाफ में जमकर चले थप्पड़ और घूंसे, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या थी वजह
- Oppo F31 Series India Launch: 15 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी ओप्पो एफ31 सीरीज, देखें क्या होगा खास
- Bhupen Hazarika Birth Anniversary: लता मंगेशकर संग जुड़ा नाम, संघर्ष के दिनों में पत्नी ने छोड़ा साथ, जयंती पर जानें भूपेन हजारिका के अनसुने किस्से